इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के 8वें मैच में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) में मुकाबला होगा. शुरुआती मुकाबले में कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक की योजनाओं की आलोचना हुई थी. आज के मैच में कप्तान कार्तिक पर नई रणनीति के साथ उतरने का दबाव होगा. अबु धाबी में यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
KKR vs SRH: आंकड़े क्या कहते हैं..?
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो कोलकाता नाइट राइडर्स टीम बेहतर स्थिति में है. दोनों के बीच अब तक 17 मुकाबले (2013-2019) हो चुके हैं, जिनमें से कोलकाता ने 10 और सनराइजर्स ने 7 मैच जीते हैं.
.@DelhiCapitals top the charts after Match 7 of #Dream11IPL. pic.twitter.com/iuScVFop4R
— IndianPremierLeague (@IPL) September 25, 2020
KKR की टीम ने पिछले सत्र की तुलना में कई बदलाव किए, लेकिन बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनकी योजना को देखकर लगा कि कार्तिक ने पिछली गलतियों से सबक नहीं लिया है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच 49 रनों से गंवाने के बाद एक बार फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल के बल्लेबाजी क्रम को लेकर सवाल उठे.
रसेल और मॉर्गन को मिलेगा बेहतर 'मौका'
पिछले सीजन में 249 गेंदों में लगभग 205 के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 510 रन बनाने वाला जमैका का यह बल्लेबाज छठे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरा, जब टीम की मुश्किलें काफी बढ़ गई थीं. विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके क्योंकि जब वह बल्लेबाजी के लिए आए तो टीम को 13 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन जुटाने थे.
गेंदबाजी में भी स्पिनर सुनील नरेन को देर से गेंदबाजी करने के कार्तिक के फैसले की आलोचना हो रही है. नरेन जब गेंदबाजी के लिए आए तब तक रोहित शर्मा ने लय हासिल कर ली थी. आक्रामक क्रिकेट के लिए जाने जाने वाले कोच ब्रेंडन मैक्कुलम का टीम से रक्षात्मक खेल देखना उम्मीदों के मुताबिक नहीं था.
Matchday 2️⃣ and ready to get back into the groove!
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 26, 2020
Come on Knights! 💪🏼#KKRHaiTaiyaar #Dream11IPL #KKRvSRH @RealShubmanGill pic.twitter.com/agdnW5suW5
धमाकेदार शुरुआत के लिए वॉर्नर से आस
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की स्थिति भी पहले मैच में अच्छी नहीं रही. कप्तान डेविड वॉर्नर का बल्ला चला तो टीम को धमाकेदार शुरुआत मिल सकती है. पहले मैच में वॉर्नर रन आउट हो गए थे. रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ टीम का मध्यक्रम बुरी तरह बिखर गया था. आखिरी पांच ओवरों में टीम को जीत के लिए 43 रन चाहिए थे, लेकिन वे सिर्फ 32 रन ही जुटा सके और इस दौरान 7 विकेट गंवा कर 10 रन से मैच हार गए.
टीम के लिए एक और बुरी खबर यह रही कि हरफनमौला मिशेल मार्श चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए. उनकी जगह कैरेबियाई कप्तान जेसन होल्डर को बुलाया गया है. साथ ही यह देखना दिलचस्प होगा कि केन विलियमसन चोट से उबर कर वापसी करते हैं या नहीं. उनके आने से टीम का मध्यक्रम मजबूत होगा.
सनराइजर्स की गेंदबाजी हमेशा प्रभावशाली रही है और ऐसा लगता है कि इस मुकाबले में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को मौका मिल सकता है जो हमवतन राशिद खान के साथ स्पिन गेंदबाजी का भार संभालेंगे. भुवनेश्वर कुमार तेज आक्रमण की अगुवाई करेंगे.
All set for tonight's clash 💪🏻#KKRvSRH #OrangeArmy #KeepRising #IPL2020 pic.twitter.com/5jdyIHkqAN
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 26, 2020
टीमें इस प्रकार हैं -
कोलकाता नाइट राइडर्स
दिनेश कार्तिक (कप्तान), इयोन मोर्गन, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, अली खान, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्ण, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल , क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, सुनील नरेन, निखिल नाईक, टॉम बेंटन.
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अभिषेक शर्मा, बी संदीप, संजय यादव, फेबियन एलेन, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टैनलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी, जेसन होल्डर.