ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला मिशेल मार्श टखने की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर (IPL) लीग के पूरे सत्र से बाहर रह सकते हैं. टीम सूत्रों ने बताया कि आरसीबी (RCB) के खिलाफ पहले मैच में लगी चोट काफी गंभीर है.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हुए मार्श को 5वें ओवर में कप्तान डेविड वॉर्नर ने गेंद दी थी, लेकिन वह चार ही गेंद डाल सके.
अपने करियर में चोटों का शिकार रहे मार्श की एड़ी में चोट लग गई जब वह एरॉन फिंच का एक शॉट बचाने की कोशिश कर रहे थे.
टीम के एक सूत्र ने बताया,‘यह गंभीर चोट लग रही है. पता नहीं, अब वह खेल भी सकेंगे या नहीं.’ टीम ने अभी तक उनकी चोट के बारे में आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
A true warrior! 🧡#OrangeArmy #SRH #Dream11IPL pic.twitter.com/IfLLwYHXWT
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 22, 2020
सोमवार को 28 साल के मिशेल मार्श को गेंदबाजी के दौरान टखना मुड़ जाने के कारण बाहर जाना पड़ा था. मार्श बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन तुरंत ही आउट होने के बाद लड़खड़ाते हुए पवेलियन लौटे.