आईपीएल के 13वें सीजन के क्वालिफायर-2 में रविवार को अबु धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें आमने-सामने होंगी. टूर्नामेंट में सही समय पर लय हासिल करने वाली सनराइजर्स टीम के हौसले बुलंद हैं. इस मैच की विजेता टीम का सामना फाइनल में मुंबई इंडियंस (MI) से होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
'करो या मरो' के चारों मुकाबले जीत चुकी है SRH
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले चारों मुकाबले 'करो या मरो' के थे, लेकिन टीम ने सभी में जीत दर्ज की. दूसरी तरफ शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम टूर्नामेंट के आखिरी चरण तक पहुंचते-पहुंचते लय से भटक गई. शुरुआती चरण में लचर प्रदर्शन करने वाली हैदराबाद की टीम की वापसी का श्रेय कप्तान डेविड वॉर्नर को जाता है, जिन्होंने अपने खिलाड़ियों का शानदार इस्तेमाल किया.
Anthah karana suddi tho aadutam 💪#DCvSRH #OrangeArmy #KeepRising #Dream11IPL pic.twitter.com/8bFiOjdwGK
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) November 8, 2020
पिछले 6 में से 5 मुकाबले हार चुकी है दिल्ली
शुरुआती 9 मैचों में 7 जीत दर्ज करने वाले दिल्ली कैपिटल्स की पिछले 6 मैचों में 5 हार से कप्तान श्रेयस अय्यर की योजनाओं को झटका लगा है. युवा कप्तान अय्यर टूर्नामेंट के 13वें सत्र में टीम को पहली बार फाइनल में ले जाना चाहेंगे, तो वहीं वॉर्नर 2016 की सफलता को एक बार फिर से दोहराकर दूसरी बार टीम को चैम्पियन बनाना चहेंगे. वॉर्नर अगर अगले दो मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रहे तो टूर्नामेंट में सबसे कम अनुभव वाले खिलाड़ियों के साथ जीत दर्ज करने का सेहरा उनके सिर बंधेगा
दिल्ली की सबसे बड़ी चिंता टीम का शीर्ष क्रम
दिल्ली की टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की है. शिखर धवन (15 मैचों में 525) ने कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन पिछले कुछ मैचों में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. युवा पृथ्वी शॉ (13 मैचों से 228) की कमजोरियां बेहतर तेज गेंदबाजी के खिलाफ उजागर हो गईं. जबकि अनुभवी अजिंक्य रहाणे (7 मैचों में 111) ने अब तक केवल एक मैच में दमदार प्रदर्शन किया है.
अच्छी शुरुआत नहीं दे रहे सलामी बल्लेबाज
टीम के कोच रिकी पोंटिंग सलामी बल्लेबाजों के खाता खोले बगैर आउट होने से परेशान हैं. टूर्नामेंट में अब तब 9 बार ऐसा हो चुका है, जिसमें धवन 4, शॉ 3 और रहाणे 2 बार स्कोररों को परेशान किए बिना पवेलियन लौट गए. मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले क्वालिफायर मुकाबले को छोड़कर टीम के गेंदबाजों ने अब तब अच्छा प्रदर्शन किया है. कैगिसो रबाडा (25 विकेट), एनरिक नोर्तजे (20) और रविचंद्रन अश्विन (13) ने अधिकांश मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है,
सनराइजर्स की बल्लेबाजी इस वजह से मजबूत
सनराइजर्स की बल्लेबाजी इकाई ने पिछले कुछ मैचों में लय हासिल की है, जिसे टीम के हरफनमौला जेसन होल्डर ने भी माना. होल्डर ने कहा, ‘हमने आक्रामक शुरुआत के साथ बल्लेबाजी में अच्छा किया है. जाहिर है वॉर्नर ने इसकी अगुवाई की जिनका ऋद्धिमान साहा ने अच्छा साथ दिया. जॉनी बेयरस्टो ने भी अच्छा किया और मनीष पांडे ने लय बरकरार रखी. केन विलियमसन के रूप में टीम के पास शांत दिमाग वाला बल्लेबाज है.’
क्वालिफायर-2 में साहा का खेलना तय नहीं
चोट के कारण साहा एलिमिनेटर मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं थे और क्वालिफायर में भी उनके खेलने की संभावना कम है. टूर्नामेंट के 6 मैचों में 13 विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के इस कप्तान ने कहा, ‘हमें श्रीवत्स गोस्वामी पर भरोसा है. वह काफी समय से टीम के साथ हैं, उनका आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत है.’
SRH के गेंदबाजों ने किया है बेहतरीन प्रदर्शन
गेंदबाजी में सनराइजर्स के पास संदीप शर्मा, होल्डर, शाहबाज नदीम, टी नटराजन और राशिद खान जैसे फॉर्म में चल रहे गेंदबाज हैं. संदीप ने पावर प्ले में और नटराजन ने डेथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया है. राशिद बीच के ओवरों में काफी किफायती साबित हुए हैं. टीम की एकमात्र कमजोर कड़ी मध्यक्रम की बल्लेबाजी है, जहां प्रियम गर्ग और अब्दुल समद जैसे युवाओं को अपने करियर की सबसे बड़ी चुनौती से गुजरना होगा.
𝐓𝐡𝐞 𝐏𝐞𝐧𝐮𝐥𝐭𝐢𝐦𝐚𝐭𝐞 𝐒𝐡𝐨𝐰𝐝𝐨𝐰𝐧 🔵🆚🟠
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) November 8, 2020
High Stakes. Higher Rewards. For a shot at winning the Highest Prize 📈🏆
Dilliwalon, #WeRoarTogether tonight 🐯✊🏻#DCvSRH #Dream11IPL #YehHaiNayiDilli @ShreyasIyer15 @davidwarner31 pic.twitter.com/FMG8ZtMHjx
टीमें इस प्रकार हैं -
दिल्ली कैपिटल्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), कैगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमेयर, एलेक्स केरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, एनरिक नॉर्जे, डैनियल सैम्स, प्रवीण दुबे.
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप, संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यारा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टैनलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी.