राजस्थान रॉयल्स (RR) ने शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को 7 विकेट से हराकर मौजूदा आईपीएल के प्ले ऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदें जीवंत रखीं. कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम शायद सही समय पर अपना शीर्ष खेल दिखा रही है, लेकिन टूर्नामेंट के बीच में अगर कुछ और जीत दर्ज करती तो बेहतर होता.
किंग्स इलेवन पंजाब के 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स ने बेन स्टोक्स (50), संजू सैमसन (48), कप्तान स्टीव स्मिथ (नाबाद 31) और रॉबिन उथप्पा (30) की पारियों की बदौलत 17.3 ओवरों में 3 विकेट पर 186 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. जोस बटलर भी 11 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे.
It's getting a tad interesting here at the Points Table. What are your predictions for the playoffs?#Dream11IPL pic.twitter.com/xcXTYIpWdg
— IndianPremierLeague (@IPL) October 30, 2020
इससे पहले क्रिस गेल ने दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए 63 गेंदों में 8 छक्के और 6 चौके से 99 रनों की पारी खेलने के अलावा केएल राहुल (46) के साथ दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की, जिससे पंजाब की टीम ने 4 विकेट पर 185 रन बनाए.
स्मिथ ने मैच के बाद कहा, ‘हमारे लिए यह टूर्नामेंट उतार-चढ़ाव भरा रहा. बीच के टूर्नामेंट में अगर कुछ और जीत दर्ज करते तो बेहतर रहता. हमें प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए अब भी बेहतर खेल दिखाना होगा और साथ ही चीजें हमारे पक्ष में होनी चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘हम लगातार दो जीत दर्ज कर चुके हैं और शायद सही समय पर अपना शीर्ष खेल दिखा रहे हैं.’
स्मिथ ने कहा कि सैमसन का रन आउट होना निराशाजनक था, लेकिन हर स्थिति के सकारात्मक पक्ष देखने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘सैमसन का रन आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन आप हर स्थिति के सकारात्मक पक्ष देखते हो. इससे जोस बटलर को पांच दिन बाद बल्लेबाजी का मौका मिला. उन्होंने अच्छे शॉट खेले जो अच्छा संकेत है.’
स्मिथ ने स्टोक्स और सैमसन की जमकर तारीफ करते हुए कहा, ‘बेन विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, वह सही शॉट खेलते हैं, गेंद को हर जगह मारने में सक्षम हैं और गेंद से भी अपना काम करते हैं. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक. संजू ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की पर बीच के मैचों में रन नहीं बना सके, लेकिन टी20 क्रिकेट में ऐसा होता है.’
स्मिथ ने साथ ही स्वीकार किया कि उनकी टीम को टॉस जीतने का फायदा मिला. जबकि पंजाब के कप्तान राहुल ने कहा कि उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा क्योंकि बाद में पिच बल्लेबाजी के लिए काफी आसान हो गई थी.
राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘टॉस गंवाना काफी निराशाजनक रहा क्योंकि बाद में काफी ओस गिरी. बाद में बल्लेबाजी करना बेहद आसान हो गया. कलाई के स्पिनर चाहते हैं कि गेंद सूखी रहे और सतह से गेंद ग्रिप हो, लेकिन ओस के कारण यह काफी मुश्किल हो गया. हालांकि जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो यह बुरा स्कोर नहीं था.’