दिल्ली कैपिटल्स (DC( के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करके सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सत्र में पहली जीत दिलाने वाले लेग स्पिनर राशिद खान ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार अपने दिवंगत माता-पिता को समर्पित किया.
सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 162 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम 15 रन पीछे रह गई. राशिद ने फिरकी का जाल बुनते हुए चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट निकाले.
मैन आफ द मैच पुरस्कार लेने के बाद उन्होंने कहा,‘पिछला डेढ़ साल मेरे लिए काफी कठिन रहा. पहले मैंने अपने-पिता को खोया और तीन चार महीने पहले मां को. वह मेरी सबसे बड़ी प्रशंसक थीं. यह पुरस्कार उन दोनों के नाम. जब भी मुझे कोई पुरस्कार मिलता तो वह सारी रात मुझसे बात करती थीं.’
A heartfelt tribute from @rashidkhan_19 as he dedicates his Man of the Match award to his late parents. His mom was a fan of his bowling and was proud to see him collect Man of the Match awards in IPL. #Dream11IPL #DCvSRH @SunRisers pic.twitter.com/W1ta0G5kRe
— IndianPremierLeague (@IPL) September 29, 2020
उन्होंने कहा कि उन पर अच्छे प्रदर्शन का कोई दबाव नहीं था. उन्होंने कहा, ‘मैं यह दबाव कभी नहीं लेता कि मुझे अच्छा प्रदर्शन करना है. मैं शांतचित्त होकर खेलता हूं और अपने बेसिक्स दुरुस्त रखता हूं. कप्तान ने मुझ पर हमेशा भरोसा जताया है और अपने हिसाब से गेंदबाजी करने का मौका दिया है.’
सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि विकेटों के बीच रनिंग में उनकी टीम ने बाजी मारी. उन्होंने कहा,‘मिशेल मार्श चोटिल हो गए तो गेंदबाजी में उनकी कमी पूरी करना जरूरी था. अभिषेक ने अच्छी गेंदबाजी की और हमने डेथ ओवरों की गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है. सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया.’