आईपीएल के 13वें सीजन में शनिवार को दो मैच खेले जाएंगे. पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे, जबकि दूसरा मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. ये दोनों मैच क्रमश: अबु धाबी (RCB vs RR) और शारजाह (DC vs KKR) में खेले जाएंगे.
शनिवार को अबु धाबी में दिन में होने वाले पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगे. इस मुकाबले में उनके लिए ओस नहीं, बल्कि तेज धूप मुख्य चुनौती होगी. राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी दोनों ने अब तक तीन मैचों में से दो में जीत दर्ज की है.
आईपीएल में 10 दिन ही दो-दो मुकाबले होंगे, जिसकी शुरुआत इस मैच से होगी. इससे बाकी टीमों को भी दिन में खेलने की चुनौतियों के बारे में जानने और समझने का मौका मिलेगा.
RR vs RCB: आंकड़े क्या कहते हैं..?
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 20 मुकाबले (2008-2019) हो चुके हैं. राजस्थान ने 10 और बेंगलुरु ने 8 मैच जीते हैं, जबकि दो मैच बेनतीजा रहे.
A look at the Points Table after Match 14 of #Dream11IPL. pic.twitter.com/8d4aG9raBd
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2020
राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले दो मैच शारजाह के अपेक्षाकृत छोटे मैदान पर खेल थे, जहां उसने धमाकेदार जीत दर्ज की. लेकिन दुबई में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ बदली परिस्थितियों से उसके खिलाड़ी सामंजस्य बिठाने में नाकाम रहे और उसे हार का सामना करना पड़ा. अबुधाबी का मैदान भी बड़ा है और रॉयल्स दुबई के अनुभव का यहां फायदा उठाना चाहेगा.
ये भी पढ़ें - IPL: आज शारजाह में लग सकता है रनों का अंबार, रसेल और पंत पर निगाहें
अबू धाबी में रॉयल्स का होगा 'टेस्ट'
आरसीबी का भी इस मैदान पर यह पहला मैच होगा. राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने शारजाह में अपने तीखे तेवर दिखाए थे, लेकिन केकेआर के खिलाफ 175 रनों का लक्ष्य भी उसके लिए पहाड़ जैसा बन गया था.
𝗖𝗵𝗮𝗹𝗹𝗲𝗻𝗴𝗲? Accepted. ✅
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 2, 2020
All eyes on #RCBvRR. 💪#HallaBol | #RoyalsFamily pic.twitter.com/Xd68zLW1uW
यशस्वी जायसवाल उतरेंगे मध्यक्रम में?
रॉयल्स ने विदेशी खिलाड़ियों को लेकर अपना सही संयोजन बना लिया है और ऐसे में वह तेज गेंदबाज अंकित राजपूत की जगह वरुण आरोन को अंतिम एकादश में रख सकता है. युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी टीम में लेने की मांग उठ रही है, लेकिन जोस बटलर के शीर्ष क्रम में खेलने से उन्हें मध्यक्रम में ही मौका मिल पाएगा.
RCB के लिए डेथ ओवर चिंता का विषय
आरसीबी ने भी अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसे अपनी फील्डिंग और डेथ ओवरों की गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है. नवदीप सैनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर ओवर में कसी गेंदबाजी की, जिससे उनकी टीम दो अंक जुटाने में सफल रही. लेकिन मैच में आरसीबी ने अंतिम चार ओवरों में 79 रन लुटाए थे, जो विराट कोहली की टीम के लिए चिंता का विषय है.
Bold Diaries: Kohli Cam
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 3, 2020
He’s passionate, he’s hungry, he’s working hard, he’s happy and he’s ready. Captain Virat Kohli sweats it out at practice ahead of RCB v RR.#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #RCBvRR pic.twitter.com/qAYusa1Vre
आरसीबी ने पिछले मैच में इसुरू उदाना, एडम जाम्पा और गुरकीरत मान को टीम में रखा था और उनके अंतिम एकादश में बने रहने की संभावना है. वॉशिंगटन सुंदर से गेंदबाजी का आगाज कराने का दांव पिछले मैच में चल गया था. उन्होंने चार ओवरों में केवल 12 रन देकर एक विकेट लिया था, जबकि मैच 400 से अधिक रन बने थे.
कोहली के फॉर्म पर नजर, करेंगे वापसी?
एबी डिविलियर्स की शानदार फॉर्म टीम से टीम खुश होगी, जबकि शिवम दुबे ने भी पिछले मैच में लंबे शॉट खेलने के अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया था. कोहली भी बड़ी पारी खेलने का प्रयास करेंगे. वह अभी तक तीन मैचों में केवल 18 रन बना पाए हैं.
टीमें इस प्रकार हैं -
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, एरॉन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जाम्पा.
राजस्थान रॉयल्स
जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, महिपाल लोमरोर, ओसाने थॉमस, रेयान पराग, यशस्वी जायसवाल अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी, जोफ्रा आर्चर.