आईपीएल के 13वें सीजन के 26वें मुकाबले में रविवार को दुबई में राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी. लगातार हार से आजिज आ चुकी राजस्थान को उम्मीद है कि बेन स्टोक्स की टीम में वापसी से वह जीत की राह पर लौट सकती है. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा.
SRH vs RR : आंकड़े क्या कहते हैं..?
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 11 मुकाबले (2013-2019) हो चुके हैं. सनराइजर्स ने 6, जबकि राजस्थान ने 5 में जीत हासिल की है.
A look at the Points Table after Match 25 of #Dream11IPL pic.twitter.com/LQHEuuPTY4
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2020
रॉयल्स अंक तालिका में सातवें स्थान पर है, जिसने दो जीत के बाद लगातार चार मैचों में पराजय का सामना किया है. वहीं, सनराजइर्स ने छह में से तीन मैच जीते हैं और वह पांचवें स्थान पर है. स्टोक्स का अनिवार्य पृथकवास शनिवार को पूरा हो गया. उनकी गैरमौजूदगी में टीम का संतुलन बिगड़ा है और अभी तक सही संयोजन नहीं मिल सका है.
अगस्त में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान स्टोक्स बीच में ही न्यूजीलैंड चले गए थे, जहां उनके पिता का दिमाग के कैंसर का इलाज चल रहा है. उनके पिता ने ही उन्हें दोबारा खेलने के लिए जाने को कहा. अब देखना यह है कि इतने महीने क्रिकेट से दूर रहने के बाद क्या वह लय हासिल कर पाते हैं.
Today's date 🤜🏻🤛🏻 Fielding drills = 10/10. 👌🏻 #HallaBol | #RoyalsFamily pic.twitter.com/LQdbUDZhrq
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 10, 2020
कप्तान स्टीव स्मिथ ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के बाद कहा था, ‘स्टोक्स ने ज्यादा अभ्यास नहीं किया है. उनका पृथकवास पूरा हो रहा है. देखते हैं कि वह रविवार को खेल पाते हैं या नहीं.’ दिल्ली से करारी हार झेलने वाले रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल (34) और राहुल तेवतिया (38) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सका.
जोस बटलर, स्मिथ और संजू सैमसन अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाए. सैमसन और स्मिथ पहले दो मैचों के बाद बल्ले से कमाल नहीं कर सके. गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर, तेवतिया और श्रेयस गोपाल ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
दूसरी ओर सनराइजर्स ने पिछले मैच में जॉनी बेयरस्टो और स्पिनर राशिद खान के उम्दा प्रदर्शन से किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रनों से हराया था. सनराइजर्स के लिए पंजाब के खिलाफ बेयरस्टो ने 55 गेंदों में 97 रन बनाए. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी की.
अब तक 227 रन बना चुके कप्तान डेविड वॉर्नर अपना अच्छा फॉर्म कायम रखना चाहेंगे, जिन्होंने पिछले मैच में 40 गेंदों में 52 रन बनाए. मनीष पांडे और केन विलियमसन पारी के सूत्रधार की भूमिका निभा सकते हैं. युवा प्रियम गर्ग, अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा ने भी प्रभावित किया है.
This game is all about learning and sharing experiences 👏🏻👏🏻#OrangeArmy #KeepRising #IPL2020 pic.twitter.com/1bAKWHPiqf
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 10, 2020
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और हरफनमौला मिशेल मार्श के चोट के कारण बाहर होने के बाद सनराइजर्स के गेंदबाजों खासकर राशिद और यॉर्कर विशेषज्ञ टी नटराजन ने उम्दा प्रदर्शन किया है.
टीमें इस प्रकार हैं -
राजस्थान रॉयल्स
जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, महिपाल लोमरोर, ओसाने थॉमस, रेयान पराग, यशस्वी जायसवाल अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी, जोफ्रा आर्चर.
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप, संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यारा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टैनलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी.