scorecardresearch
 

कोच मैक्कुलम बोले- RCB से हार मनोबल तोड़ने वाली, पर किस्मत अब भी KKR के हाथ में

KKR के मुख्य कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने स्वीकार किया है कि RCB के खिलाफ करारी हार से निश्चित तौर पर टीम के मनोबल पर असर पड़ेगा, लेकिन किस्मत अब भी उनके हाथ में है.

Advertisement
X
Brendon McCullum (Twitter)
Brendon McCullum (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • KKR को RCB के खिलाफ मात झेलनी पड़ी, मनोबल तोड़ने वाली हार
  • कोलकाता के कोच ब्रेंडन मैक्कुुलम भी टीम के पदर्शन से निराश हैं
  • हालांकि उनका मानना है कि टीम अब भी फाइनल में जा सकती है

बल्ले से टीम के लचर प्रदर्शन से निराश कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मुख्य कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने स्वीकार किया है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ करारी हार से निश्चित तौर पर टीम के मनोबल पर असर पड़ेगा, लेकिन किस्मत अब भी उनके हाथ में है.

Advertisement

मैक्कुलम का मानना है कि 10 मैचों में इतने ही अंक के साथ आठ टीमों की अंक तालिका में चौथे स्थान पर चल रही नाइट राइडर्स की टीम फाइनल में जगह बना सकती है. बुधवार रात आरसीबी के खिलाफ 8 विकेट की हार के बाद मैक्कुलम ने कहा, ‘इससे (हार से) हमारा आत्मविश्वास थोड़ा प्रभावित होगा. हमें यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी कि हमारा मनोबल नहीं गिरे और साथ ही बात करनी होगी कि किस तरह हम अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकते हैं.’ 

उन्होंने कहा, ‘लेकिन मेरा अब भी मानना है कि हमारी टीम फाइनल में जगह बना सकती है. हमें बस थोड़ा सुधार करना होगा.’ मैक्कुलम ने कहा, ‘हम अब भी टूर्नामेंट में चौथे स्थान पर हैं, जो हमारे लिए भाग्यशाली है. किस्मत अब भी हमारे हाथ में है. हमें बस उन विभागों में बेहतर करना होगा, जहां गुरुवार को कमजोर थे और सुनिश्चित करना होगा कि हम अपने प्रदर्शन में सुधार करें.’ 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

मैक्कुलम ने स्वीकार किया कि उनकी टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई और एकतरफा मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ उनके जज्बे में कमी थी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट राइडर्स के शीर्ष क्रम को मोहम्मद सिराज (8 रन पर 3 विकेट) ने ध्वस्त कर दिया, जिससे टीम 8 विकेट पर 84 रन ही बना सकी जो उसका दूसरा सबसे कम स्कोर है. इसके जवाब में आरसीबी ने 13.3 ओवरों में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
 

Advertisement
Advertisement