scorecardresearch
 

SRH से हार के बाद बोले पोंटिंग- उन्होंने हमें पछाड़ दिया, हमारी तरफ से कोई बहाना नहीं

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कोच रिकी पोंटिंग को यह स्वीकार करने में कोई परेशानी नहीं है कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल मैच में उन्हें सभी विभागों में पछाड़ दिया.

Advertisement
X
IPL: DC vs SRH
IPL: DC vs SRH
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पोंटिंग ने माना- हैदराबाद ने दिल्ली को हर विभाग में पछाड़ा
  • कोच पोंटिंग ने पिच को भी दोषी ठहराने से इनकार किया
  • सनराइजर्स ने 15 रनों से दी मात, हासिल की पहली जीत

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कोच रिकी पोंटिंग को यह स्वीकार करने में कोई परेशानी नहीं है कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल मैच में उन्हें सभी विभागों में पछाड़ दिया. उन्होंने पिच को भी दोषी ठहराने से इनकार करते हुए कहा कि जब उनकी टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो यह बेहतर थी.

Advertisement

यह दिल्ली कैपिटल्स की सत्र की पहली हार है. सनराइजर्स के 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम मंगलवार रात हुए मुकाबले में सात विकेट पर 147 रन ही बना सकी.

यह पूछने पर कि क्या हालात ने मैच में अंतर पैदा किया तो पोंटिंग ने जोर देते हुए कहा कि सनराइजर्स ने उनकी टीम की तुलना में योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू किया.

पोंटिंग ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हालात इतने अलग थे. मैदान बड़ा था, यहां स्क्वॉयर बाउंड्री बड़ी थी, लेकिन अंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने हमें पछाड़ दिया.’

उन्होंने कहा, ‘हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए. सनराइजर्स ने शीर्ष क्रम में अच्छी साझेदारियां कीं और उन्होंने स्ट्राइक को अच्छी तरह रोटेट किया और कुछ खिलाड़ियों ने बड़े स्कोर बनाए. यह मैच में अंतर साबित हुआ.’

Advertisement

सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के अर्धशतक के अलावा राशिद खान की शानदार गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली की टीम को हराकर आईपीएल के 13वें सत्र में खाता खोला.

दिल्ली कैपिटल्स के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के बारे में पोंटिंग ने कहा, ‘अगर कोई एक बल्लेबाज टिककर खेलता और बड़ा स्कोर बनाता, जैसे कोई खिलाड़ी 60 या 70 रन से अधिक की पारी खेलता तो संभवत: हम मैच जीत सकते थे.’

Live TV

Advertisement
Advertisement