scorecardresearch
 

दीपक चाहर को खास जिम्मेदारी सौंपना चाहते हैं धोनी, पहली जीत के बाद ऐसा कहा

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने शुक्रवार को मुंबई में आईपीएल के 14वें सीजन में पहली जीत दर्ज की. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि दीपक चाहर डेथ ओवर के गेंदबाज के तौर पर काफी अनुभवी हो गए हैं, इसलिए वह चाहते हैं कि यह गेंदबाज पावरप्ले में भी जिम्मेदारी निभाए.

Advertisement
X
CSK: Deepak Chahar (PTI)
CSK: Deepak Chahar (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चेन्नई ने आईपीएल के 14वें सीजन में पहली जीत दर्ज की
  • पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात देकर चेन्नई ने खोला खाता
  • मैन ऑफ द मैच दीपक चाहर ने 13 रन देकर 4 विकेट निकाले

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने शुक्रवार को मुंबई में आईपीएल के 14वें सीजन में पहली जीत दर्ज की. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि दीपक चाहर डेथ ओवर के गेंदबाज के तौर पर काफी अनुभवी हो गए हैं, इसलिए वह चाहते हैं कि यह गेंदबाज पावरप्ले में भी जिम्मेदारी निभाए.

Advertisement

चाहर की गेंदबाजी पर उन्होंने कहा, ‘दीपक चाहर डेथ बोलर के तौर पर भी अनुभवी हुए हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि वह पावरप्‍ले की जिम्‍मेदारी निभाएं, क्‍योंकि डेथ ओवर के लिए हमारे पास (ड्वेन) ब्रावो हैं.’ धोनी ने कहा, ‘हम मोईन (अली) को तीसरे नंबर पर ही खिलाना चाहते हैं, वह अच्‍छे हैं, बडे़ शॉट खेल सकते हैं.’

वहीं, पंजाब किंग्स के कप्तान के एल राहुल ने कहा, ‘हमारे पास कहने को ज्‍यादा कुछ नहीं है, क्‍योंकि अगर कोई टीम शुरुआत में ही पांच विकेट गंवा दे, तो फिर बच ही क्‍या जाता है. चेन्‍नई की टीम ने खासकर चाहर ने काफी अच्‍छी गेंदबाजी की, मुझे (रवींद्र) जडेजा ने रन आउट कर दिया. इसके अलावा यह पिच इतनी बुरी नहीं थी. यहां पर 150 से 160 रन बनने चाहिए थे, लेकिन हम 100 रन के करीब ही पहुंचे. ’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘अच्‍छी बात यह है कि जाय रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ ने काफी अच्‍छी गेंदबाजी की. उम्‍मीद है हम आने वाले मैचों में वापसी करेंगे. हम दोबारा से योजना बनाएंगे और देखेंगे कि क्‍या बदलाव कर सकते हैं. हमें व्‍यक्तिगत तौर पर प्रदर्शन की जरूरत है, देखेंगे कि अगर हम दोबारा ऐसी स्थिति में पहुंचे तो 150 रन कैसे पार कर सकते हैं, क्‍योंकि अभी हमें अगले कुछ मैच यहीं पर खेलने हैं.’


 

Advertisement
Advertisement