scorecardresearch
 

IPL: धोनी ने अपने बॉलर्स को बनाया 'निशाना', बोले- बेहद ढीली गेंदें डालीं

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के पहले मैच में खराब प्रदर्शन के बाद उनके गेंदबाजों को अपनी गलतियों से सबक लेना होगा.

Advertisement
X
IPL 2021: DC vs CSK (PTI)
IPL 2021: DC vs CSK (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके गेंदबाज: धोनी
  • धवन-शॉ की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 138 रन जोड़े

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के अपने पहले मैच में खराब प्रदर्शन के बाद उनके गेंदबाजों को अपनी गलतियों से सबक लेना होगा. जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य दिल्ली ने तीन विकेट खोकर आठ गेंदें बाकी रहते हासिल कर लिया. शिखर धवन ने 85 और पृथ्वी शॉ ने 72 रन की पारियां खेलीं.

Advertisement

धोनी ने कहा, ‘हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे. गेंदबाज अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके और बेहद ढीली गेंदें डालीं. उन्होंने सबक ले लिया है और आगे वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे.’

दिल्ली के नए कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. धोनी ने कहा, ‘ओस पर काफी कुछ निर्भर करता है और उसे ध्यान में रखकर हम ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते थे.’

चेन्नई की शुरुआत काफी खराब रही. चेन्नई ने 7 रनों के योग पर फाफ डु प्लेसिस (0) रन और ऋतुराज गायकवाड़ (5 रन) के विकेट गंवा दिए थे. सुरेश रेना (54) की अर्धशतकीय पारी के अलावा मोईन अली (36) और सैम कुरेन (34) की पारियों की बदौलत टीम 7 विकेट पर 188 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही थी. 

Advertisement

जवाब में पिछले सत्र में 618 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे शिखर धवन (85) और विजय हजारे ट्रॉफी में 827 रन बनाकर फॉर्म में लौटे पृथ्वी शॉ (72) ने दिल्ली को शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 138 रन जोड़े और धोनी का कोई गेंदबाज उनके सामने कामयाब नहीं हो सका.

इस बीच पंत ने कहा कि धोनी के साथ टॉस के लिए जाना विशेष था. पंत ने कहा, ‘असल में मेरे लिए आईपीएल में कप्तानी करना और एमएस (धोनी) के साथ टॉस के लिए जाना विशेष था. मैंने उनसे सीखा है और मुश्किल समय में उन पर भरोसा करता हूं.’

क्रिस वोक्स और आवेश खान ने हालांकि सुनिश्चित किया कि दिल्ली की टीम को तेज गेंदबाजों कैगिसो रबाडा और एनरिक नोर्तजे की कमी नहीं खले जो पृथकवास से गुजर रहे हैं.

पंत ने कहा, ‘यह अच्छा था, जब आप मैच जीत जाते हो तो सब कुछ अच्छा होता है. बीच के ओवरों में मैं दबाव में था, लेकिन आवेश और गेंदबाजों ने अच्छा काम किया.’ उन्होंने कहा, ‘हम सोच रहे थे कि नोर्तजे और रबाडा के बिना क्या करेंगे. हमने उपलब्ध विकल्पों के बीच अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन उतारी.’
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement