चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना की आईपीएल में वापसी धमाकेदार रही. रैना ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में शानदार 54 रनों की पारी खेली. उन्होंने मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर छक्के के साथ 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
'मिस्टर आईपीएल' कहे जाने वाले रैना के आईपीएल करियर का यह 39वां अर्धशतक है. साथ ही आईपीएल में पहली बार चेन्नई के शुरुआती मुकाबले में रैना ने अर्धशतक जड़ा है. रैना को क्रिस वोक्स ने रन आउट किया. रैना की इस पारी की बदौलत चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 188 रन बनाए. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स ने आसानी से 18.4 ओवरों में (190/3 रन) जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.
Chris Woakes bowls a fine 20th over but @ChennaiIPL still get to 188-7. Stay tuned as @DelhiCapitals will soon begin their chase.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2021
Follow the game - https://t.co/JzEquks8qB #CSKvDC #VIVOIPL pic.twitter.com/mQgncWtZ3E
शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. चेन्नई की शुरुआत काफी खराब रही. 7 रनों के योग पर चेन्नई के ओपनर्स पवेलियन लौट गए. फाफ डु प्लेसिस बिना खाता खोले आवेश खान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ (5 रन) को क्रिस वोक्स ने शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया.
Suresh Raina's comeback knock of 54(36) https://t.co/q3tejrF1y9
— Bishwa Mohan Mishra (@mohanbishwa) April 10, 2021
इसके बाद सुरेश रैना और मोईन अली ने 53 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया. मोईन अली ने 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 36 रनों की पारी खेली. मोईन को रविचंद्रन अश्विन ने धवन के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद रैना ने अंबति रायडू (23 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़े. रैना ने 36 गेंदों की पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए.
आखिरी ओवरों में रवींद्र जडेजा (26 रन) और सैम कुरेन (34 रन, 15 गेंदों में) ने सातवें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर खड़ा करने में मदद की. दिल्ली के लिए क्रिस वोक्स और आवेश खान ने 2-2 विकेट निकाले. जवाब में शिखर धवन (85) और पृथ्वी शॉ (72) की धमाकेदार पारियों की बदौलत दिल्ली ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली,
सुरेश रैना को 'मिस्टर आईपीएल' भी कहा जाता है. रैना आईपीएल के सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. वह पिछले आईपीएल सीजन में पारिवारिक कारणों से नहीं खेले थे, जिसका खामियाजा चेन्नई सुपर किंग्स को भुगतना पड़ा था. पिछले आईपीएल में चेन्नई अंकतालिका में सातवें स्थान पर रही थी.