इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के 8वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 ओवरों में 13 रन देकर 4 विकेट झटके. जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल रहा.
28 साल के दीपक चाहर के आईपीएल करियर का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. दीपक चाहर ने अपने 50वें आईपीएल मैच में पंजाब के शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया. पंजाब किंग्स के शुरुआती पांच विकेट महज 26 रनों पर गिर गए.
Innings Break: A superb bowling performance by @ChennaiIPL has restricted #PunjabKings to 106-8, the 4th lowest first innings total at the Wankhede Stadium.https://t.co/P8VzT4XXbb #PBKSvCSK #VIVOIPL pic.twitter.com/c4geXxWvtf
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2021
वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले ओवर की चौथी गेंद पर दीपक चाहर ने मयंक अग्रवाल को बेहतरीन आउट स्विंगर पर बोल्ड कर दिया. मयंक अपना खाता भी नहीं खोल पाए. पारी के तीसरे ओवर में रवींद्र जडेजा ने सटीक थ्रो पर कप्तान केएल राहुल (5 रन) को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद दीपक चाहर ने अपना जलवा बिखेरा.
पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर दीपक ने क्रिस गेल (10 रन) को चलता किया. गेंद क्रिस गेल के बल्ले से टकराकर बैकवर्ड प्वाइंट की ओर गई, जहां मौजूद जडेजा ने बेहतरीन कैच पकड़ा. उसी ओवर की चौथी गेंद पर दीपक ने निकोलस पूरन (0 रन) को चलता किया. शॉर्ट बॉल को पुल करने के प्रयास में गेंद पूरन के बल्ले से लगकर फाइन लेग की ओर गई, जहां मौजूद शार्दुल ठाकुर ने आसान कैच पकड़ा.
अपने स्पेल के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर दीपक चाहर ने अपना चौथा विकेट लिया. पिछले मैच में पंजाब की जीत के हीरो रहे दीपक हुड्डा ने ड्राइव करने का प्रयास किया. गेंद हुड्डा के बैट के निचले हिस्से में लगकर मिड-ऑफ की ओर गई. वहां मौजूद फाफ डु प्लेसिस ने कोई गलती नहीं की. दीपक हुड्डा सिर्फ 10 रन बना सके.
पंजाब किंग्स निर्धारित 20 ओवरों में 106/8 रनों का स्कोर खड़ा कर सकी. शाहरुख खान ने 47 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर पंजाब के स्कोर को तिहरे अंकों में पहुंचाया. अपना दूसरा आईपीएल मुकाबला खेल रहे शाहरुख ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के जड़े. चेन्नई की ओर से सैम कुरेन, मोईन अली और ड्वेन ब्रावो ने भी एक-एक विकेट चटकाए.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 15.4 ओवरों में 107/4 रन बनाए और जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. चेन्नई की ओर से मोईन अली ने सर्वाधिक 46 रन बनाए. फाफ डु प्लेसिस (36) नाबाद लौटे. इसके साथ ही सीएसके ने यह मैच 6 विकेट से जीतकर मौजूदा सीजन में अपना खाता खोला.