scorecardresearch
 

IPL: जड्डू की करिश्माई फील्डिंग, राहुल को 'रॉकेट थ्रो' पर किया रन आउट

रवींद्र जडेजा का शुमार दुनिया के बेस्ट फील्डरों में किया जाता है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आठवें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ उन्होंने एक बार फिर इस बात को साबित किया.

Advertisement
X
Jadeja hits and KL Rahul is run out (Twitter)
Jadeja hits and KL Rahul is run out (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई में चेन्नई और पंजाब किंग्स में मुकाबला
  • जडेजा की शानदार फील्डिंग से दबाव में आए किंग्स

रवींद्र जडेजा का शुमार दुनिया के बेस्ट फील्डरों में किया जाता है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आठवें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ उन्होंने एक बार फिर इस बात को साबित किया. जडेजा ने पंजाब के कप्तान केएल राहुल को डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट किया. इसके बाद क्रिस गेल का शानदार कैच लपका.

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए तीसरा ओवर लेकर दीपक चाहर आए. ओवर की पांचवीं गेंद को क्रिस गेल ने बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ खेलकर एक रन लेना चाहा. वहां मौजूद जडेजा ने एक स्टम्प को निशाना बनाकर बाएं हाथ से स्ट्राइकर एंड पर सटीक थ्रो किया. केएल राहुल क्रीज में नहीं पहुंच सके और महज पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

इसके बाद पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर जडेजा ने क्रिस गेल का भी शानदार कैच पकड़ा. दीपक चाहर की गेंद को क्रिस गेल ने ड्राइव करने का प्रयास किया.

गेंद क्रिस गेल के बल्ले से टकराकर बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ गई. वहां मौजूद जडेजा ने अपनी दाईं ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका. क्रिस गेल सिर्फ 10 रन बना सके. 

Advertisement

इसी पारी में जडेजा ने एक और कैच लपका. आखिरी ओवर कर रहे सैम कुरेन की पहली गेंद पर शाहरुख खान का कैच लपका, जो अर्धशतक (47 रन 36 गेंदों पर) से वंचित रहे. आखिरकार किंग्स पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 106/8 रन बना पाई. तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 13 रन देकर 4 विकेट झटके.

चेन्नई सुपर किंग्स ने 15.4 ओवरों में 107/4 रन बनाए और जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. चेन्नई की ओर से मोईन अली ने सर्वाधिक 46 रन बनाए. फाफ डु प्लेसिस (36) नाबाद लौटे. इसके साथ ही सीएसके ने यह मैच 6 विकेट से जीतकर मौजूदा सीजन में अपना खाता खोला. 

Advertisement
Advertisement