scorecardresearch
 

IPL चेयरमैन बोले- खिलाड़ियों को रिटेन करने की डेडलाइन 21 जनवरी

IPL के चेयरमैन बृजेश पटेल ने गुरुवार को कहा कि इस टी20 लीग की संचालन परिषद ने फैसला किया है कि 8 फ्रेंचाइजियों को 21 जनवरी तक रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नाम सौंपने की स्वीकृति होगी.

Advertisement
X
Mumbai Indians’ fifth IPL title (© BCCI)
Mumbai Indians’ fifth IPL title (© BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नीलामी की तारीख अभी तय नहीं की गई है
  • फ्रेंचाइजियों के लिए ट्रेडिंग विंडो 4 फरवरी को बंद होगी
  • नीलामी फरवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते में हो सकती है

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चेयरमैन बृजेश पटेल ने गुरुवार को कहा कि इस टी20 लीग की संचालन परिषद ने फैसला किया है कि 8 फ्रेंचाइजियों को 21 जनवरी तक रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नाम सौंपने की स्वीकृति होगी.

Advertisement

पटेल और आईपीएल संचालन परिषद के सदस्यों ने इस हफ्ते ऑनलाइन बैठक की, जिसमें अगले आईपीएल की योजना और तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई.

भारत के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज पटेल ने पीटीआई को बताया कि नीलामी की तारीख अभी तय नहीं की गई है. उन्होंने कहा, ‘21 जनवरी तक खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकेगा और फ्रेंचाइजियों के लिए ट्रेडिंग विंडो 4 फरवरी को बंद होगी.’

उम्मीद है कि खिलाड़ियों की नीलामी फरवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते में होगी. 8 आईपीएल टीमों के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 85 करोड़ की राशि होगी और पटेल ने कहा कि 2021 की नीलामी के लिए बजट राशि में इजाफा नहीं होगा.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास पिछली नीलामी के बाद सिर्फ 15 लाख रुपये की राशि बची थी और उम्मीद की जा रही है कि वे केदार जाधव और पीयूष चावला के रूप में कम से कम दो महंगे खिलाड़ियों को रिलीज करके अपने बजट में इजाफा करेंगे.

Advertisement

मुंबई इंडियंस (MI) के संभवत: अपने सभी बड़े खिलाड़ियों को रिटेन करने की जरूरत है, क्योंकि उसका संयोजन अच्छा है. टीम हालांकि अपने 1 करोड़ 95 लाख रुपये के बजट में इजाफे के लिए कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है.

राजस्थान रॉयल्स (RR) के पास सर्वाधिक 14 करोड़ 75 लाख रुपये होंगे, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम 10 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि के साथ नीलामी में उतरेगी.

देखें: आजतक LIVE TV 

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पास 9 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)  के पास 8 करोड़ 50 लाख और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पास 6 करोड़ 40 लाख रुपये की राशि होगी,

पता चला है कि संचालन परिषद ने एक महीने इंतजार का फैसला किया है और इसके बाद ही फैसला किया जाएगा कि आईपीएल-14 का आयोजन भारत में होगा या नहीं.

बीसीसीआई सूत्र ने कहा, ‘बीसीसीआई एक हफ्ते इंतजार करके देखा कि भारत में कोविड-19 से जुड़ी स्थित कैसी है और इसके बाद ही कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा. सभी चाहते हैं कि इसका आयोजन भारत में हो, लेकिन फैसला करने से पहले हमें कुछ और समय इंतजार करना होगा.’

Advertisement
Advertisement