आईपीएल-14 के 21वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 5 विकेट से हरा दिया. मैच के दौरान केकेआर के डगआउट से खास 'कोड वर्ड' का इस्तेमाल किया गया. इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. साथ ही केकेआर की इस रणनीति पर सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं.
केकेआर की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा पारी का 10वां ओवर डालने आए थे. ओवर की तीसरी गेंद के बाद केकेआर के एनालिस्ट नाथन लीमन ने डग आउट से 'प्ले कार्ड दिखाया, जिसमें '54' लिखा हुआ था. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती के ओवर में एक बार फिर डगआउट से प्ले कार्ड दिखाया गया, जिसमें '5' लिखा हुआ था.
क्रिकेट फैंस और दिग्गज इस 'कोड वर्ड' को डिकोड करने की काफी कोशिश कर रहे हैं. भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने केकेआर की इस रणनीति की आलोचना की है. साथ ही उन्होंने इयोन मॉर्गन को आड़े हाथों लिया.
— Cricket Unlimi (@CricketUnlimi) April 26, 2021
सहवाग ने क्रिकबज से कहा, 'हमने इस तरह के कोड लैंग्वेज सिर्फ आर्मी में ही देखे हैं. मुझे लगता है कि "54" उनके प्लान का कोई नाम था, जिसके तहत वो शायद उस समय किसी खास बॉलर से गेंदबाजी कराना चाह रहे हों. मैं समझता हूं कि डगआउट से मैनेजमेंट और कोच कप्तान की कुछ मदद करना चाहते थे. इसमें ज्यादा बहस करने की बात नहीं है. लेकिन अगर डगआउट से ही फैसले लिये जाएंगे तो फिर कोई भी कप्तान बन सकता है. इयोन मॉर्गन जिस चीज के लिए जाने जाते हैं और जिसके दम पर उन्होंने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था, उनका रोल अब काफी कम रह गया है.'
सहवाग ने आगे कहा, 'बैकरूम स्टाफ से मदद लेना कोई गलत बात नहीं है. लेकिन कप्तान के पास इतनी समझ होनी चाहिए कि किस गेंदबाज का उपयोग कब करना है. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि बाहर से मदद न लें, क्योंकि कभी-कभी 25 वां खिलाड़ी भी अच्छा सुझाव दे सकता है. लेकिन यह सुझाव थोड़े-बहुत होने चाहिए, जो कप्तान की मदद करे. मैंने इस बारे में इस तरीके से नहीं सोचा था. यदि कप्तान कुछ भूल गया है और 'कोड वर्ड' उसे याद दिलाता है, तब इसमें कोई समस्या नहीं है.'