scorecardresearch
 

कोरोना काल में UAE बना क्रिकेट के लिए भरोसेमंद 'वेन्यू', होंगे ये बड़े टूर्नामेंट!

कोरोना वायरस का खेलों पर भी गहरा असर पड़ा है. कोविड महामारी के चलते कई बड़े टूर्नामेंट स्थगित करने पड़े. इस मुश्किल हालात में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) क्रिकेट मैचों के आयोजन के लिए भरोसेमंद जगह बनकर उभरा है.

Advertisement
X
Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi (Getty)
Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निलंबित आईपीएल-14 के बाकी मैच यूएई में हो सकते हैं
  • पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बाकी मुकाबले यहीं होंगे

कोरोना वायरस का खेलों पर भी गहरा असर पड़ा है. कोविड महामारी के चलते कई बड़े टूर्नामेंट स्थगित करने पड़े. इस मुश्किल हालात में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) क्रिकेट मैचों के आयोजन के लिए भरोसेमंद जगह बनकर उभरा है. पिछले साल यूएई ने आईपीएल के 13वें सीजन की सफलतापूर्वक मेजबानी की थी. अब एक बार फिर निलंबित आईपीएल-14 के बाकी मैच यूएई में ही कराने के लिए माथापच्ची जारी है. दूसरी तरफ पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बाकी मुकाबले भी यहीं होंगे. चर्चा ये भी है कि इस साल भारत में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप भी UAE में आयोजित किया जा सकता है. 

Advertisement

आने वाले महीनों में UAE होगा 'क्रिकेट का गढ़'!

1. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL): आईपीएल 2021 का दूसरा चरण 19-20 सितंबर से दोबारा शुरू हो सकता है. 14वें सीजन के बाकी बचे हुए 31 मैचों के UAE में आयोजित होने की संभावना है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की 29 मई को होने वाली स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में आईपीएल 2021 के बचे मुकाबले की तारीखों का ऐलान हो सकता है. आईपीएल-14 के बचे हुए 31 मैच 21 दिनों के अंदर खेले जा सकते हैं. इन 21 दिनों में 10 डबल हेडर, 7 दिन एक मैच और 4 प्ले-ऑफ मैच होंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 अक्टूबर को खेला जा सकता है. 

बता दें कि कई टीमों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद 4 मई को आईपीएल के 14वें सीजन को टाल दिया गया. 2 मई तक कुल 29 मुकाबले ही आयोजित हो पाए थे. आईपीएल-14 के स्थगित होने तक दिल्ली कैपिटल्स(DC) 8 मैचों में 6 जीत के साथ पहले स्थान पर थी. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 7 मैचों में पांच जीत के साथ दूसरे नंबर पर थी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को भी 5 मैचों में जीत मिली और वह तीसरे स्थान पर थी. 

Advertisement

2. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL): पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पीएसएल 2021 के बचे मैचों को यूएई में ही आयोजित करने जा रहा है. बाकी सभी 20 मुकाबले आबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में होंगे. इन मैचों की  शुरुआत 1 जून से होगी और फाइनल मुकाबला 20 जून को खेला जाएगा. गौरतलब है कि पीएसएल का छठा सीजन इस साल पाकिस्तान में 20 फरवरी को शुरू हुआ था. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते इसे 3 मार्च को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था. टूर्नामेंट के स्थगित होने तक 34 में से  सिर्फ 14 मुकाबले ही खेले गए थे. इस टूर्नामेंट में 6 टीमें लाहौर कलंदर्स, कराची किंग्स, पेशावर जाल्मी, मुल्तान सुल्तान, इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स भाग लेती हैं. 

3. टी20 वर्ल्ड कप: इस साल भारत में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप भी UAE में आयोजित किया जा सकता है. भारत में कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. वैज्ञानिकों ने इसके बाद तीसरी लहर को लेकर भी चेतावनी दे डाली है. ऐसे में अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के भारत में होने की संभावना काफी कम है. 1 जून को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(ICC) की होने वाली बैठक में टी20 वर्ल्ड कप 2021 को लेकर ऐलान हो सकता है. माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी यूएई को दी जाएगी, जो दक्षिण एशिया में सबसे अच्छा विकल्प है. भारत के पड़ोसी देशों में भी कोरोना के हालात ठीक नहीं हैं.

Advertisement

दूसरी तरफ, बीसीसीआई अभी अपना मेजबानी का अधिकार नहीं छोड़ेगा और इंतजार करेगा कि भारत में कोविड-19 की स्थिति कैसी रहती है. इस बात की संभावना कम है कि देश भारत की यात्रा करना चाहेंगे, जो स्वतंत्रता के बाद अपने सबसे गंभीर स्वास्थ्य संकट से जूझ रहा है.

UAE में तीन प्रमुख स्टेडियम हैं. शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (अबु धाबी), दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम. इन तीनों स्टेडियम की दूरी आपस में ज्यादा नहीं है, ऐसे में यात्रा करने का समय भी बचता है और बायो-बबल तैयार करना भी आसान रहता है. इसी चलते UAE क्रिकेट आयोजन के लिए काफी मुफीद जगह है. 

Advertisement
Advertisement