आईपीएल-14 के 26वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 34 रनों से मात दी. पंजाब की जीत में हरप्रीत बराड़ की अहम भूमिका रही. मौजूदा आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे 25 साल के बराड़ ने 4 ओवरों 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उऩ्होंने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स को लौटाया. इससे पहले बराड़ ने बल्लेबाजी में भी दमखम दिखाते हुए 17 गेंदों पर नाबाद 25 रनों की पारी खेली. इस जीत के साथ पंजाब किंग्स अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. आरसीबी तीसरे पायदान पर कायम है.
बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली (35) को बोल्ड किया. यह बराड़ के आईपीएल करियर का पहला विकेट था. फिर अगली ही गेंद पर बराड़ ने ग्लेन मैक्सवेल (0) को बोल्ड कर दिया. इसके बाद अपने अगले ओवर में बराड़ ने एबी डिविलियर्स (3) को केएल राहुल के हाथों कैच कराया.
2⃣ in 2⃣! 👌👌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2021
Harpreet Brar has scalped two big wickets on successive deliveries. 👍👍#RCB lose Virat Kohli & Glenn Maxwell. #VIVOIPL #PBKSvRCB @PunjabKingsIPL
Follow the match 👉 https://t.co/GezBF86RCb pic.twitter.com/kFsfyF5VtZ
हरप्रीत बराड़ पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल मैच में तीन विकेट चटकाने के साथ ही 25 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं. युवराज सिंह (2009), पॉल वल्थाटी (2011), मार्कस स्टोइनिस (2016) और अक्षर पटेल (2017) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं
First, the wicket & then, the appreciation from the man himself! 🤝@thisisbrar will surely cherish this moment with @imVkohli! 😊#VIVOIPL #PBKSvRCB pic.twitter.com/ovXmadbyKN
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2021
आईपएल में 25+ रन, 3+ विकेट के अलावा 1 मेडन ओवर फेंकने की बात करें, तो यह महज दूसरा मौका है. हरप्रीत बरार से पहले इसी आईपीएल में रवींद्र जडेजा ने यह कारनामा किया था. दोनों ही बार आरसीबी के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन सामने आया.
रवींद्र जडेजा vs RCB, 2021 (62* और 4-1-13-3)
हरप्रीत बरार vs RCB, 2021 (25* और 4-1-19-3)
हरप्रीत बराड़ को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2019 की नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदा था. पिछले दो आईपीएल सत्रों में उन्हें महज तीन मुकाबले खेलने को मिले थे. इस दौरान बराड़ बल्ले से 20 रनों का योगदान दिया था. जबकि गेंदबाजी में उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 179/5 रन बनाए. कप्तान केएल राहुल ने नाबाद 91 रनों की पारी खेली. क्रिस गेल ने 46 और हरप्रीत बराड़ ने नाबाद 25 रन बनाए. आरसीबी की ओर से काइल जेमिसन ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.
जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 145/8 रन ही बना सकी. आरसीबी के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 35 और हर्षल पटेल ने 31 रन बनाए. मैन ऑफ द मैच हरप्रीत बराड़ ने तीन और रवि बिश्नोई ने दो खिलाड़ियों को आउट किया.