रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ आसान जीत की ओर बढ़ने के बाद 6 रनों से पराजय का सामना करने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि इस हार को पचाना मुश्किल है.
वॉर्नर ने मैच के बाद कहा, ‘हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने उम्दा बल्लेबाजी की. हम कोई साझेदारी नहीं बना सके.’
उन्होंने अपने बल्लेबाजों पर नाराजगी जताते हुए कहा, ‘मैं बहुत निराश हूं कि बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ बल्ला सीधा रखकर शॉट नहीं खेले.’
M06: SRH vs RCB – David Warner Wicket https://t.co/YISOdRPKof
— Bishwa Mohan Mishra (@mohanbishwa) April 15, 2021
उन्होंने कहा, ‘हमें यहां (चेन्नई में) तीन मैच और खेलने हैं और विकेट आगे अच्छी होने की उम्मीद है. हम पावरप्ले में विकेट लेने और बड़ी साझेदारी बनाने की कोशिश करेंगे.’
मौजूदा आईपीएल के 14वें सीजन के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 6 रनों से मात दी. ग्लेन मैक्सवेल (59) की बदौलत आरसीबी ने 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए थे.
इसके बाद शाहबाज अहमद ने गेंद से कमाल किया. इस युवा खिलाड़ी ने मैच का रुख आरसीबी की ओर पलटा. शाहबाज ने 2 ओवरों में 7 रन देकर 3 अहम विकेट झटके. ये तीनों विकेट उन्होंने एक ही ओवर में अपने नाम किए.
बाएं हाथ के इस स्पिनर ने पारी के 17वें ओवर में सनराइजर्स को बड़े झटके दिए. शाहबाज का ये ओवर मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा. इस ओवर में उन्होंने जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे और अब्दुल समद को आउट किया. उन्होंने ओवर की पहली, दूसरी और आखिरी गेंद पर विकेट लिया.