scorecardresearch
 

IPL सस्पेंड होने के बाद इंग्लैंड के ज्यादातर खिलाड़ी घर लौटे

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग ले रहे इंग्लैंड के 11 में से 8 खिलाड़ी बुधवार को स्वदेश लौट गए, जिसमें जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो भी शामिल हैं.

Advertisement
X
Jos Buttler (@BCCI)
Jos Buttler (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL में भाग ले रहे इंग्लैंड के 11 में से 8 खिलाड़ी स्वदेश लौट गए
  • लौटने वालों में जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो भी शामिल हैं

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भाग ले रहे इंग्लैंड के 11 में से 8 खिलाड़ी बुधवार को स्वदेश लौट गए, जिसमें जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो भी शामिल हैं.

Advertisement

भारत के चार खिलाड़ियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद आयोजकों को मंगलवार को इस टी20 लीग को निलंबित करना पड़ा.

स्काई स्पोर्ट्स के मुताबिक सैम कुरेन, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, क्रिस वोक्स, मोईन अली और जेसन रॉय ब्रिटेन में वापस आ गए हैं.

इंग्लैंड के सीमित ओवरों के प्रारूप के कप्तान इयोन मॉर्गन, डेविड मलान और क्रिस जॉर्डन के अगले 48 घंटे में भारत से निकलने की संभावना है.

ब्रिटेन ने इस महामारी के कारण भारत को ‘रेड लिस्ट (खतरे की सूची)’ में रखा है और ऐसे में इन क्रिकेटरों को 10 दिनों तक सरकार द्वारा अनुमोदित सुविधा में पृथकवास में रहना होगा.

आईपीएल ने सभी विदेशी क्रिकेटरों को सुरक्षित स्वदेश वापसी का भरोसा दिया है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कम से कम 15 मई तक भारत से आने वाले पर प्रतिबंध लगाया है, ऐसे में वहां के क्रिकेटर घर वापसी से पहले मालदीव या श्रीलंका में रुक सकते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement