रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर (RCB) के लिए फिलहाल अच्छी खबर नहीं है. ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा आईपीएल-2021 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. आरसीबी के डायरेक्टर माइक हेसन ने इस बात की जानकारी दी है. जाम्पा पिछले सीजन ही विराट कोहली की टीम के साथ जुड़े थे. दरअसल, 28 साल के जाम्पा शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. जिसके चलते वह बेंगलुरु के शुरुआती मैच से बाहर रहेंगे.
माइक हेसन ने वीडियो संदेश में कहा, 'हमारे पास पहले गेम के लिए विदेशी खिलाड़ियों की पूरी फौज नहीं होगी. एडम जाम्पा शादी करने जा रहे हैं. यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण समय है और यह एक ऐसी चीज है जिसके बारे में हम अवगत हैं. हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और हमें उम्मीद है कि उनका यह समय बेहतरीन हो. एक बार जब वह इन सभी चीजों से निपट लेंगे, तब वह टीम के साथ जुड़ जाएंगे.'
RCB’s IPL 2021 Camp and Player Availability
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 24, 2021
When’s the pre-season camp starting? When are the overseas players arriving? On @myntra presents Bold Diaries, Mike Hesson leaves no room for speculations ahead of #VivoIPL2021.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #Classof2021 pic.twitter.com/yxBFNYVwW8
उन्होंने कहा, 'हमारी टीम में आठ अच्छे विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि पूरे टूर्नामेंट मे टीम अच्छा प्रदर्शन करे. एबी डिविलियर्स 28 मार्च को पहुंचेंगे. न्यूजीलैंड के फिन एलेन 1 अप्रैल को टी20 मैच खेलने के बाद टीम से जुड़ेंगे.
जाम्पा ने पिछले सीजन में आरसीबी के लिए तीन ही मैच खेले थे. इस दौरान उनके खाते में सिर्फ 2 विकेट आए. इससे पहले वह आईपीएल 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का हिस्सा थे. पुणे के लिए खेलते हुए जाम्पा ने 11 मैच में 19 विकेट चटकाए थे.
आईपीएल 2021 के लिए आरसीबी के ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत 29 मार्च को होगी. इस साल आईपीएल की शुरुआत 9 मई से होने जा रही है. पहले मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी.
आरसीबी स्क्वॉड: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, एडम जाम्पा, डैन क्रिश्चियन, डैनियल सैम्स, देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, फिन एलेन, केन रिचर्डसन, केएस भरत, काइल जेमिसन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, रजत पाटीदार, सचिन बेबी, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल.