scorecardresearch
 

IPL: हार्दिक पंड्या चोटिल हैं..? पहले मैच में नहीं की बॉलिंग- क्रिस लिन का ये खुलासा

मैच बेहद रोमांचक रहा और आरसीबी ने आखिरी गेंद पर 160 रन का लक्ष्य हासिल किया. मुंबई ने 5 गेंदबाजों का उपयोग किया और हार्दिक पंड्या से गेंदबाजी नहीं करवाई.

Advertisement
X
Hardik Pandya (File)
Hardik Pandya (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्रिस लिन ने कहा- छठे गेंदबाज की कमी खली
  • 'ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के कंधे में दिक्कत है'

मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन को लगता है कि छठे गेंदबाज का विकल्प मौजूद नहीं होने के कारण उनकी टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के उद्घाटन मैच में हार झेलनी पड़ी.

Advertisement

यह मैच बेहद रोमांचक रहा और आरसीबी ने आखिरी गेंद पर 160 रनों का लक्ष्य हासिल किया. मुंबई ने 5 गेंदबाजों का उपयोग किया और हार्दिक पंड्या से गेंदबाजी नहीं करवाई.

मुंबई की पारी में 35 गेंदों पर 49 रन बनाने वाले लिन ने मैच के बाद कहा, ‘हमें छठे गेंदबाज की कमी खली.’ जब उनसे पूछा गया कि हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी नहीं की तो लिन ने संकेत दिया कि इस ऑलराउंडर के कंधे में दिक्कत है और इसके अलावा यह कार्यभार प्रबंधन का हिस्सा है.

लिन ने कहा, ‘मैं स्पष्ट तौर पर नहीं जानता. शायद उनके कंधे में दर्द है. निश्चित तौर पर जब वह गेंदबाजी करते हैं, तो हमारी टीम में अलग तरह का संतुलन पैदा होता है. लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा ऐहतियात के तौर पर किया गया.’

Advertisement

लिन ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा को रन आउट करवाने के बाद वह थोड़ा नर्वस थे. उन्होंने कहा, ‘यह खेल का हिस्सा है. हां मैं थोड़ा नर्वस था.’

विकेटकीपिंग सलाहकार किरण मोरे के कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई की टीम दो दिनों तक अभ्यास नहीं कर पाई थी.

लिन ने कहा, ‘यदि आप एक तेज गेंदबाज को दो दिनों तक कमरे में बंद रखो, तो यह बड़ी अजीब स्थिति होती है. लेकिन हम इसका बहाना नहीं बना सकते.’

Advertisement
Advertisement