scorecardresearch
 

Virat Kohli: शेन वॉर्न की नकल करते थे किंग कोहली, तारीफ में कही ये बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न का पिछले महीने थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. अब आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शेन वॉर्न के क्रिकेट में दिए गए योगदान को याद किया है.

Advertisement
X
Virat Kohli
Virat Kohli
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वॉर्न का पिछले महीने हुआ था निधन
  • कोहली ने उनके योगदान को किया याद

महान स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न का पिछले महीने थाईलैंड के कोह समुई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वॉर्न के असामयिक  निधन से पूरे क्रिकेट जगत को गहरा सदमा लगा था. वॉर्न इंडियन प्रीमियर लीग का भी पार्ट रह चुके थे, जहां उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स (RR) साल 2008 के डेब्यू सीजन का खिताब जीतने में सफल रही थी.

Advertisement

अब आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शेन वॉर्न के क्रिकेट में योगदान को याद किया है. आरसीबी के खिलाड़ियों विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल ने इस महान लेग-स्पिनर पर अपनी राय दी और खेल में योगदान के लिए उनकी सराहना की. खिलाड़ियों ने आरसीबी के 'बोल्ड डायरीज' में बोलते हुए शेन वॉर्न के साथ हुई मुलाकात को लेकर अपना अनुभव भी सुनाया.

वॉर्न से आप काफी सीख सकते थे: कोहली

टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा, 'मैंने किसी न किसी लेवल पर उनके एक्शन की नकल करने की कोशिश की है. क्रिकेट के खेल पर उनका यही प्रभाव था, और वह एक अद्भुत इंसान भी थे. मुझे मैदान के बाहर भी उनसे काफी बात करने का मौका मिला. वह हमेशा सकारात्मक रहते थे. आप टेस्ट क्रिकेट और सामान्य रूप से क्रिकेट के बारे में उनसे काफी सीख सकते थे. वह सिर्फ खेल से प्यार करते थे.'

Advertisement

कोहली ने बताया, 'यह सभी के लिए एक सदमे से कम नहीं था, लेकिन हम सिर्फ मुस्कुरा सकते हैं और उनके क्रिकेट करियर, उनकी उपलब्धियों और उनके जीवन को देख सकते हैं, जिस तरह से वह जीना चाहते थे. वह शायद मेरे लिए सबसे आत्मविश्वासी शख्सियत हैं जिनसे मैं मिला हूं. मैं आभारी हूं कि मैंने उन्हें मैदान के बाहर भी थोड़ा बहुत जाना.'

ग्लेन मैक्सवेल ने कही ये बात

ग्लेन मैक्सवेल ने बताया, 'मेरे काफी सारे हीरो थे जब मैं लोगों को खेलते हुए देख कर बड़ा हो रहा था. उन्होंने खेल में क्रांति ला दी और दुनिया भर में स्पिन गेंदबाजी की धारणा बदल दी.' मैक्सवेल ने कहा कि अचानक उनके प्रादुर्भाव के बाद हर टीम को एक सफल टीम बनने के लिए एक लेग स्पिनर की जरूरत पड़ने लगी.'

 

Advertisement
Advertisement