आईपीएल-7 में अपना लोहा मनवाते हुए कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराकर पॉइंट टेबल में नंबर-1 हो गई है. टॉस जीतकर राजस्थान ने बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने जीत के लिए 149 रन का लक्ष्य रखा जो धोनी की टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर ली.
रविंद्र जडेजा (नाबाद 11, 2/18) को उनके ऑलराउंड खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. राजस्थान के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने के बाद चेन्नई की पारी के दौरान जडेजा ने आखिरी ओवर में धोनी के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई.
आईपीएल-7 में चेन्नई की ये आठवीं जीत है. 10 मैचों में आठ जीत के साथ 16 पॉइंट लेकर चेन्नई ने किंग्स इलेवन पंजाब को दूसरे स्थान पर धकेलकर पॉइंट टेबल में सबसे टॉप पोजिशन हथिया ली है वहीं दूसरी ओर रॉयल्स 10 मैचों में छह जीत के साथ 12 पॉइंट लेकर तीसरे पायदान पर बरकरार है.
इस मैच में रॉयल्स के लिए आईपीएल-7 का अपना पहला मैच खेल रहे हरफनमौला खिलाड़ी अंकित शर्मा (30) ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. कप्तान शेन वॉट्सन (51) के साथ न सिर्फ उन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई बल्कि गेंदबाजी में भी दो विकेट चटकाए. अंकित ने सबसे किफायती गेंदबाजी भी की. उन्होंने 5.0 की इकॉनमी से 20 रन दिए.
चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी और धोनी ने जडेजा के साथ मिलकर ये कारनामा कर दिखाया. धोनी ने 16 गेंदों की पारी में 1 चौका और एक छक्का लगाया.
चेन्नई की पारी की शुरुआत करने आए ड्वेन स्मिथ ने 35 गेंदों की पारी में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 44 रन बनाकर अपनी टीम की जीत का आधार रखा. हालांकि पंजाब के मैक्सवेल के सबसे ज्यादा रनों के मुकाबले वह अभी भी 34 रन पीछे हैं. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने पहुंचे फैफ डु प्लेसिस ने भी 38 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.
इससे पहले, रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में कप्तान शेन वाट्सन (51) और अंकित शर्मा की उम्दा पारियों की बदौलत 8 विकेट पर 148 रन बनाए. वाटसन और अंकित के अलावा सिर्फ स्टूअर्ट बिन्नी (22) ही थोड़ा टिक कर खेल सके.
चेन्नई के लिए मोहित शर्मा ने तीन विकेट चटकाए. इसके साथ ही मोहित गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए और पर्पल कैप पर एक बार फिर कब्जा जमा लिया.