scorecardresearch
 

शिखर धवन की जगह डेरेन सैमी बने सनसाइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान

सनराइजर्स हैदराबाद ने शिखर धवन को कप्तानी से बोझ से राहत देते हुए आज आईपीएल के बाकी सत्र के लिए वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर डेरेन सैमी को टीम का नया कप्तान बनाया.

Advertisement
X
डेरेन सैमी
डेरेन सैमी

सनराइजर्स हैदराबाद ने शिखर धवन को कप्तानी से बोझ से राहत देते हुए आज आईपीएल के बाकी सत्र के लिए वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर डेरेन सैमी को टीम का नया कप्तान बनाया. हैदराबाद की टीम को उम्मीद है कि इस कदम से धवन बल्लेबाजी पर ज्‍यादा ध्‍यान दे पाएंगे.

Advertisement

हाल में वेस्टइंडीज की टेस्ट कप्तानी से हटाए गए सैमी को टीम में शामिल किया गया और सीधे उन्हें कप्तान की भूमिका सौंप दी गई. हैदराबाद की टीम के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, 'हमें बल्लेबाज के रूप में शिखर धवन से काफी उम्मीद है.'

बायें हाथ के बल्लेबाज धवन अब तक टूर्नामेंट के 10 मैचों में केवल 215 रन बना पाए हैं. उन्होंने अब तक एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है और उनका शीर्ष स्कोर 45 रन रहा है. टूर्नामेंट के अंतिम पड़ाव में अब जब प्ले आफ का स्थान दांव पर लगा हुआ है तब हैदराबाद की टीम छठे स्थान के साथ काफी अच्छी स्थिति में नहीं है. शीर्ष चार टीमें प्ले आफ के लिए क्वालीफाई करेंगी.

Advertisement
Advertisement