इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सातवें सीजन का आयोजन तीन देशों में होगा. इस साल टूर्नामेंट के मैच यूएई, बांग्लादेश और भारत में खेले जाएंगे. इसके अलावा, टूर्नामेंट की शुरुआत अप्रैल के दूसरे हफ्ते में होने की संभावना है.
आज तक को मिली जानकारी के मुताबिक, आईपीएल-7 के शुरुआती मैच यूएई में खेले जाएंगे. बाद में टूर्नामेंट बांग्लादेश और भारत शिफ्ट हो जाएगा. टूर्नामेंट के अंतिम दौर के मैच भारत में ही खेले जाएंगे. जिनके 16 मई के बाद आयोजित होने की संभावना है.
दरअसल, इस साल भारत में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में गृहमंत्रालय ने आईपीएल के लिए सुरक्षा मुहैया कराने से इनकार कर दिया है. हालांकि मंगलवार को गृहमंत्रालय ने ये जानकारी दी थी कि अगर बीसीसीआई चाहे तो चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद टूर्नामेंट का आयोजन कर सकता है. ऐसे में सुरक्षा मुहैया कराने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.