आईपीएल-7 के लीग मुकाबलों में लगातार 5वीं जीत दर्ज करते हुए प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) को 5 विकेट से धो डाला. यूएई में खेले गए इस आखिरी लीग मैच में पंजाब ने पहले आरसीबी को 124 रनों पर रोका और फिर 7 गेंद और 5 विकेट शेष रहते जीत दर्ज कर ली.
पंजाब का नया रिकॉर्ड
इस टीम ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 8 लगातार जीत हासिल करने का नया रिकॉर्ड भी कायम किया. बीते सीजन के अंतिम तीन मुकाबलों में यह टीम विजयी रही थी. पंजाब की ओर से संदीप शर्मा ने 15 रन देकर 3 विकेट झटके और उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.
धवन और बेली ने बचाया मैच
ऋषि धवन ने हरफनमौला प्रदर्शन कर 14 रन देकर दो विकेट लिए और फिर अहम पड़ाव पर 22 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 23 रनों की पारी खेली. कप्तान जॉर्ज बेली ने 16 गेंदों पर नाबाद 16 रन बनाए. इन दोनों ने 35 गेंदों पर 39 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम की लगातार पांचवीं जीत सुनिश्चित की. यह पांच मैचों में किंग्स इलेवन की पांचवीं जीत है, जबकि आरसीबी को पांच मैचों में तीसरी हार मिली है. यह टीम आठ टीमों की तालिका में चार अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है जबकि पंजाब 10 अंकों के साथ टॉप पर विराजमान है.
पंजाब की शुरुआत रही खराब
पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही. चेतेश्वर पुजारा (10) को 22 रन के कुल योग पर अशोक डिंडा ने पार्थिव पटेल के हाथों कैच कराया. पुजारा ने 18 गेंदों पर एक चौका लगाया. इसके बाद 33 के कुल योग पर रिद्धिमान साहा (2) भी चलते बने. वरुण आरोन की गेंद पर मिशेल स्टार्क ने उनका शानदार कैच लिया. पंजाब के लिए अब तक तीन मैच जिताऊ पारियां खेल चुके ग्लेन मैक्सवेल (6) को भी आरोन ने स्टार्क के हाथों कैच कराया. स्टार्क ने एक बार फिर एक बेहतरीन कैच लपका. मैक्सवेल का आउट होना किंग्स इलेवन के लिए बड़ा झटका था.
सहवाग की अच्छी पारी
डेविड मिलर (26) और वीरेंद्र सहवाग (32) अपनी टीम को इस नुकसान से निकालना चाहते थे. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी निभाई. उनके विकेट पर रहते किंग्स इलेवन आसानी से जीत की ओर बढ़ते दिख रहे थे. मिलर का विकेट 85 रनों पर गिरा था. मिलर ने 20 गेंदों पर चार चौके लगाए. उनके आउट होने के बाद सहवाग भी अपना नियंत्रण खो बैठे और यजुवेंद्र चहल की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. सहवाग ने 26 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के लगाए. इसके बाद हालांकि बेली और धवन ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया. बेली ने 16 गेंदों पर एक चौका लगाया. वरुण आरोन और चहल ने दो-दो विकेट लिए जबकि अशोक डिंडा को एक विकेट मिला.
ऐसी रही आरसीबी की पारी...
इससे पहले, आरसीबी ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 124 रन बनाए. इसमें युवराज सिंह के सबसे अधिक 35 रन शामिल हैं. पंजाब की ओर से मिशेल जॉनसन ने 19 रन देकर दो और ऋषि धवन ने 14 रन देकर दो विकेट लिए. आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही.
गेल ने दी थी तेज शुरुआत...
आईपीएल-7 में पहली बार खेल रहे क्रिस गेल ने हालांकि 20 रनों की तेज पारी खेली लेकिन वह 21 रनों के कुल योग पर पवेलियन लौट गए. गेल ने सात गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाए. गेल का विकेट संदीप शर्मा ने लिया. कप्तान विराट कोहली (4) और पार्थिव पटेल (2) को भी संदीप ने ज्यादा देर नहीं टिकने दिया. योगेश टकावले (0) का विकेट मिशेल जॉनसन ने लिया.
युवी की जुझारू पारी...
एक समय आरसीबी ने अपने चार अहम विकेट 26 रनों पर गंवा दिए थे. इसके बाद एबी डिविलियर्स (17) और युवराज सिंह (35) ने पांचवें विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की. डिविलियर्स का विकेट 67 रनों के कुल योग पर गिरा. डिविलियर्स ने 15 गेंदों पर दो चौके लगाए. डिविलियर्स के आउट होने के बाद युवराज ने एल्बी मोर्कल (15) के साथ छठे विकेट के लिए 26 रन जोड़े. मोर्कल का विकेट 93 के कुल योग पर गिरा. मोर्कल ने 14 गेंदों पर एक चौका लगाया. युवराज ने पारी को संभालने की पूरी कोशिश की लेकिन वह भी 97 के कुल योग पर आउट हो गए. युवराज ने 32 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद मिशेल स्टार्क (8) और वरुण आरोन (नाबाद 11) ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. दोनों ने आठवें विकेट के लिए 23 रन जोड़े. स्टार्क 120 के कुल योग पर आउट हुए. आरोन ने 15 गेंदों का सामना किया.