scorecardresearch
 

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल-7 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 8 विकेट से हराया

चेन्नई सुपरकिंग्स ने खराब फॉर्म में चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 8 विकेट से हराया. आरसीबी ने विराट कोहली के 49 गेंद पर 73 रन की मदद से 6 विकेट पर 154 रन बनाए. जवाब में चेन्नई ने 14 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज कर ली.

Advertisement
X
चेन्नई ने आरसीबी को हराया
चेन्नई ने आरसीबी को हराया

चेन्नई सुपरकिंग्स ने खराब फॉर्म में चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 8 विकेट से हराया. आरसीबी ने विराट कोहली के 49 गेंद पर 73 रन की मदद से 6 विकेट पर 154 रन बनाए. जवाब में चेन्नई ने 14 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज कर ली.

Advertisement

लीग चरण के बाद चेन्नई के 14 मैच में नौ जीत के साथ 18 अंक रहे. उनका नेट रनरेट + 0.385 रहा. सलामी बल्लेबाज फैफ डु प्लेसिस ने नाबाद 54 रन बनाए और ड्वेन स्मिथ (34) के साथ 57 रन की पहले विकेट की साझेदारी की. इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 49) के साथ 75 रन की अटूट साझेदारी निभाई.

धोनी ने 28 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 49 रन बनाए जबकि डु प्लेसिस ने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के जड़े. इससे पहले आरसीबी के लिए कोहली ने 49 गेंद में दो चौकों और पांच छक्कों के साथ 73 रन बनाए जबकि बाकी बल्लेबाज चेन्नई की अनुशासित गेंदबाजी के सामने फ्लॉप हो गए.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने 33 रन देकर तीन विकेट लिए जिनमें रिली रोसोयू (1) और एबी डिविलियर्स (10) के विकेट शामिल हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के वनडे कप्तान को बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड किया. आखिरी ओवर में नेहरा ने बेंगलोर के कप्तान कोहली को पवेलियन भेजकर यह साबित कर दिया कि 12 मैचों के बाद उन्हें उतारने का कप्तान धोनी का फैसला सही था.

Advertisement

कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. कोहली ने पांच में से चार छक्के डीप मिडविकेट के ऊपर लगाए. वह नेहरा की धीमी गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. कोहली ने चौथे विकेट के लिए युवराज के साथ 55 रन और पांचवें विकेट के लिए डिविलियर्स के साथ 42 रन जोड़े. डिविलियर्स को भी नेहरा ने आउट किया.

छठे ओवर में 33 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद युवराज और कोहली ने पारी को आगे बढ़ाया. दसवें ओवर में कोहली ने अश्विन को लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ा. इस ओवर में 10 रन बने. अगली 18 गेंदों में युवराज और कोहली ने 27 रन बनाए. उन्होंने सुरेश रैना और अश्विन को कई चौके लगाए. युवराज हालांकि बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा की गेंद पर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने 24 गेंद में 25 रन बनाए.

Advertisement
Advertisement