कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें संस्करण में सबसे अधिक रन बनाते हुए ऑरेंज कैप हासिल किया जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज मोहित शर्मा को सबसे सफल गेंदबाज का पर्पल कैप मिला. उथप्पा ने 16 मैचों में 137 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 660 रन बनाए. किंग्स इलेवन पंजाब के साथ रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में उथप्पा सिर्फ पांच रन बना सके. इसके बावजूद वह लीग के इस सीजन के सबसे सफल बल्लेबाज बने रहे.
उथप्पा के बाद सबसे अधिक रन सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने (566) बटोरे. किंग्स इलेवन के ग्लेन मैक्सवेल 552 रनों के साथ तीसरे क्रम पर रहे. मैक्सवेल लीग में आधे चरण तक सबसे आगे थे लेकिन बाद में उथप्पा ने उन्हें पीछे छोड़ दिया.
सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वार्नर ने भी इस सीजन में 528 रन बनाए जबकि सुपर किंग्स के सुरेश रैना ने 523 रन बटोरे. 500 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में मैक्सवेल (187) का स्ट्राइक रेट सबसे अधिक रहा.
गेंदबाजों की बात की जाए तो मोहित ने 16 मैचों में 23 विकेट हासिल किए. नाइट राइडर्स को सुनील नरेन (21) के पास पर्पल कैप हासिल करने का शानदार मौका था लेकिन वह दो विकेट से चूक गए. नरेन ने किंग्स इलेवन के खिलाफ फाइनल में सिर्फ एक विकेट लिया.
सनराइजर्स के भुवनेश्वर कुमार 20 विकेटों के साथ तीसरे क्रम पर रहे. 20 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भुवनेश्वर (17.70) ने सबसे अच्छे औसत से गेंदबाजी की.
किंग्स इलेवन के अक्षर पटेल को पेप्सी बेस्ट इमर्जिग प्लेअर अवार्ड से नवाजा गया. अक्षर ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि इतने सारे नामी-गरामी खिलाड़ियों के बीच वह यह खिताब पाने में सफल रहे.