राजस्थान रॉयल्स ने बड़े ही रॉयल अंदाज में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 5 विकेट से हराकर आईपीएल-7 में छठी जीत दर्ज की जबकि युवराज सिंह (83 रन, 35/4) का ऑलराउंड खेल भी आरसीबी को हार से नहीं बचा सका. जेम्स फॉकनर (नाबाद 41) और ड्वेन स्मिथ (नाबाद 48) की बल्लेबाजी युवी के हरफनमौला खेल पर भारी पड़ गई.
स्मिथ और फॉकनर ने आखिरी के 5.2 ओवर में छठे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी करके आरसीबी के मुंह से जीत छीन ली. इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज करुण नायर (56) रनों की बढ़िया पारी खेली. 191 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 5 विकेट और 1 ओवर, 1 गेंद शेष रहते ही मैच अपने नाम कर लिया. रहाणे और नायर ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 7.1 ओवर में 54 रन जोड़े. रहाणे 22 गेंद पर 24 रन बनाकर युजुवेंद्र चाहल का शिकार बने.
इसके बाद युवी ने कप्तान शेन वाटसन (01), स्टुअर्ट बिन्नी (01), नायर और संजू सैमसन (13) को पवेलियन भेज राजस्थान का स्कोर 13.3 ओवर में 5 विकेट पर 106 रन कर दिया. नायर ने 39 गेंदों पर 56 रनों की उपयोगी पारी खेली.
लेकिन नायर के आउट होने के बाद आरसीबी को जश्न मनाने का कोई मौका नहीं मिला. फॉकनर और स्मिथ ने मिलकर आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. स्मिथ ने अपनी पारी के दौरान 21 गेंदों का सामना किया और 4 छक्के, 4 चौके जड़े. वहीं फॉकनर ने 17 गेंदों पर 3 चौके, 3 छक्के की मदद से 41 रन बनाए. दोनों ने मिलकर नामुमकिन से दिख रहे लक्ष्य को हासिल कर टीम को जीत दिलाई.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के लिए विराट कोहली और क्रिस गेल ने पारी की शुरुआत की. हालांकि विराट से पारी शुरू करने का एक्सपेरिमेंट सफल नहीं रहा. विराट 4 रन बनाकर आउट हो गए. गेल भी आज रंग में नहीं दिखे और 25 गेंदों पर 19 रन की पारी खेलकर आउट हुए. विजय जोल 16 रन बनाकर आउट हुए तो लगा आरसीबी टीम आज भी सस्ते में निपट जाएगी. लेकिन एबी डीविलियर्स और युवराज सिंह ने कुछ और ही ठान रखा था. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 132 रन जोड़ डाले.
डीविलियर्स 32 गेंद पर 58 रन बनाकर आउट हुए जबकि युवी ने 38 गेंदों पर 83 रन ठोक डाले. युवी ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 7 छक्के जड़े. आरसीबी की ओर से रिचर्ड्सन ने 2 विकेट झटके.