scorecardresearch
 

IPL-7: डेयरडेविल्स की लगातार चौथी हार

बारिश से कई बार बाधित हुए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को आठ विकेट से हराया.

Advertisement
X
केविन पीटरसन
केविन पीटरसन

बारिश से कई बार बाधित हुए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को आठ विकेट से हराया. सनराइजर्स ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत पांच ओवर में 43 रनों के संशोधित लक्ष्य को 4.2 ओवरों में दो विकेट पर हासिल कर लिया. डेयरडेविल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 143 रन बनाए थे.

Advertisement

सनराइजर्स के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. स्टेन सनराइजर्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 5.00 की इकॉनमी से 20 रन देकर दो विकेट चटकाए.

इस जीत के साथ ही सनराइजर्स आठ टीमों की अंकतालिका में चौथे पायदान पर पहुंच गया, जबकि डेयरडेविल्स सबसे निचले पायदान पर जमे हुए हैं.

रह-रह कर आई बारिश ने मैच को कई बार रोकने पर मजबूर किया और सनराइजर्स के लिए लक्ष्य को कई बार संशोधित किया गया. सनराइजर्स जब लक्ष्य का पीछा करने उतरे तो उन्हें 15 ओवरों में 117 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन दूसरे ओवर की पहली गेंद के बाद आई बारिश से बाधित मैच के बाद सनराइजर्स जब दोबारा क्रीज पर उतरे तो उन्हें 12 ओवरों में 97 रनों का पुर्नसशोधित लक्ष्य दिया गया.

Advertisement

बमुश्किल दूसरा ओवर ही फेंका जा सका कि फिर से बारिश आ गई. इस बीच इस दूसरे ओवर में सिद्धार्थ कौल, शिखर धवन (4) के रूप में सनराइजर्स का पहला विकेट चटकाने में कामयाब रहे. बारिश समाप्त होने के बाद जब तीसरा ओवर शुरू हुआ तो सनराइजर्स के सामने पांच ओवर में 43 रनों का लक्ष्य था.

इस आसान लक्ष्य को हासिल करने के दौरान राहुल शुक्ला ने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर दूसरे सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच (4) को भी क्लीन बोल्ड कर दिया.

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए डेविड वार्नर (नाबाद 12) और नमन ओझा (नाबाद 13) ने हालांकि बिना कोई और विकेट गंवाए जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया.
वार्नर 9 गेंदों में एक चौका, जबकि ओझा ने तीन गेंदों में दो छक्के लगाए.

Advertisement
Advertisement