आईपीएल के 14वें सीजन के 8वें मैच में शुक्रवार को मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा. महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को जीत की राह पर लौटने के लिए पंजाब के मजबूत बल्लेबाजी क्रम से जूझना होगा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
चेन्नई को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट से हराया, जबकि पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को चार रनों से मात दी थी. वानखेड़े स्टेडियम पर ओस की भूमिका को ध्यान में रखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.
CSK vs PBKS: आंकड़े क्या कहते हैं..?
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स पंजाब के बीच अब तक (2008-2020) 23 मुकाबले हुए हैं. चेन्नई को 14 में जीत मिली है, जबकि पंजाब को 9 मैचों में सफलता मिली (इस दौरान एक मैच टाई हुआ, जिसमें पंजाब ने सुपर ओवर में बाजी मारी). पिछले पांच मैचों में चेन्नई का पलड़ा भारी रहा, उसने 4 मैचों में पंजाब को मात दी.
MATCH DAY 🤩! #PBKSvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁 💛 pic.twitter.com/2netyJI0fp
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 16, 2021
धोनी का बल्ला चला... तो होगा कुछ बड़ा
चेन्नई ने यहां पहले मैच में 7 विकेट पर 188 रन बनाए थे, जिसमें सुरेश रैना ने 54, मोईन अली ने 36 और सैम कुरेन ने 34 रनों का योगदान दिया था. सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसी और धोनी उस मैच में नहीं चल सके थे.
उसके बाद चेन्नई के गेंदबाज बड़ा स्कोर भी नहीं बचा सके. शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने दिल्ली के लिए 138 रनों की साझेदारी कर दिल्ली को आसानी से जीत दिला दी. दीपक चाहर, सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा और मोईन अली सभी ने रन लुटाए.
अब कुशल रणनीतिकार धोनी पर दारोमदार होगा कि इस हार के सदमे से निकालकर टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करें. उन्हें इसके लिए मोर्चे से अगुवाई करनी होगी.
पहले मैच में बाल-बाल बची पंजाब की टीम
दूसरी ओर पंजाब किंग्स पहले मैच में छह विकेट पर 221 रन बनाने के बावजूद रॉयल्स के हाथों हार से बाल-बाल बची. सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे केएल राहुल ने 50 गेंद में 91 रन बनाए, जबकि क्रिस गेल ने 28 गेंदों में 40 और दीपक हुड्डा ने 28 गेंद में 64 रनों का योगदान दिया .
It's a 𝗴ame 𝗼f 𝘁hrone 👑#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 #PBKSvCSK pic.twitter.com/gxTwWhJJtG
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 16, 2021
पंजाब के लिए चिंता का सबब उनकी बल्लेबाजी नहीं, बल्कि गेंदबाजी है. रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (63 गेंद में 119 रन) पहले मैच में अकेले दम पर जीत की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन चार रन से चूक गए.
युवा अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में उन्हें 13 रन नहीं बनाने दिए और महज आठ रन देकर टीम को जीत दिलाई. मोहम्मद शमी ने भी 33 रन देकर दो विकेट लिये, लेकिन जाय रिचर्डसन (14.00 करोड़) और रिले मेरेडिथ (8 करोड़) महंगे साबित हुए. दोनों पर टीम ने कुल 22 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबति रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी नगिदी, मिशेल सेंटनेर, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, आर साई किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भागनाथ वर्मा, सी हरि निशांत.
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल, दर्शन नालकंडे, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, जाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइजेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलेन और सौरभ कुमार.