ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2021 की नीलामी में स्टार बनकर उभरे हैं. मैक्सवेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और आरसीबी ने मैक्सवेल के लिए खूब जद्दोजहद की.
मैक्सवेल की आईपीएल में एक बार फिर लॉटरी लगी है. उन्हें विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB ने खरीदा है. मैक्सवेल के लिए शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी बोली लगाई थी. मैक्सवेल अब कोहली और डिविलियर्स के साथ आईपीएल में जलवा दिखाते नजर आएंगे.
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर की बातें सच साबित हुईं. गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में कहा था, 'आरसीबी मैक्सवेल को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी. जिससे विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर से दबाव कम कम हो जाएगा.'
Big Show Maxi is #NowARoyalChallenger! 🤩
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 18, 2021
A huge warm welcome to the RCB #ClassOf2021. 🙌🏻
Price: 1️⃣4️⃣.2️⃣5️⃣ CR#PlayBold #BidForBold #WeAreChallengers #IPLAuctions2021 #IPLAuction pic.twitter.com/qFKkg4XjOw
आईपीएल 2020 की नीलामी में मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वे पूरे टूर्नामेंट में एक सिक्सर भी नहीं जड़ पाए थे.