इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में 'धन वर्षा' हुई. गुरुवार को नीलामी में क्रिस मॉरिस ने तो इतिहास रच दिया है. वह आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और जाय रिचर्डसन पर भी जमकर पैसों की बरसात हुई है.
आईपीएल नीलामी के इतिहास में अबतक की सबसे महंगी बोलियां-
1. क्रिस मॉरिस- 16.25 करोड़ रुपये
साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने युवराज सिंह को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2015 में 16 करोड़ में खरीदा था. साथ ही वह विराट कोहली के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. क्रिस मॉरिस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इस साल रिलीज कर दिया था.
2. युवराज सिंह - 16 करोड़ रुपये
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी हैं. युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस साल की नीलामी से पहले वह आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे. युवराज 2015 के सीजन में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. वह 14 मैचों में 19 के औसत से सिर्फ 248 रन बना सके थे. युवराज को अगले सीजन से पहले फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था.
3. पैट कमिंस- 15.5 करोड़ रुपये
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं. कमिंस को 2020 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ में खरीदा था. कमिंस को केकेआर ने इस सीजन के लिए भी रिटेन किया है.
4. काइल जेमिसन- 15 करोड़ रुपये
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन के लिए 15 करोड़ रुपये में खरीदा है. लंबे कद के इस गेंदबाज ने नवंबर 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अब तक काफी प्रभावित किया है. जेमिसन निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.
5. बेन स्टोक्स - 14.5 करोड़ रुपये
इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को आईपीएल 2017 की नीलामी में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. स्टोक्स वर्तमान में दुनिया के सबसे विस्फोटक ऑलराउंडर हैं. फिलहाल वह राजस्थान रॉयल्स की टीम के सदस्य हैं.
6. ग्लेन मैक्सवेल- 14.25 करोड़ रुपये
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन के लिए 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. मैक्सवेल अब कोहली और डिविलियर्स के साथ आईपीएल में जलवा दिखाते नजर आएंगे. आइपीएल 2020 की नीलामी में मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वे पूरे टूर्नामेंट में एक सिक्सर भी नहीं जड़ पाए थे.
7. जाय रिचर्डसन- 14 करोड़ रुपये
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जाय रिचर्डसन को पंजाब किंग्स ने इस सीजन के लिए 14 करोड़ रुपये में खरीदा है. दाएं हाथ के गेंदबाज रिचर्डसन ने इस सत्र के बिग बैश लीग में कमाल का प्रदर्शन किया था. जाय रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 टेस्ट, 13 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 6, वनडे में 24 और टी20 में 9 विकेट लिए हैं. वह पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे.
8. युवराज सिंह- 14 करोड़ रुपये
दिल्ली डेयरडेविल्स से पहले 2014 में युवराज सिंह को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन एक सीजन के बाद ही उन्हें रिलीज कर दिया गया. युवराज ने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए 376 रन बनाए और पांच विकेट लिए थे.
9. बेन स्टोक्स- 12.5 करोड़ रुपये
युवराज की तरह बेन स्टोक्स ने भी इस लिस्ट में दूसरी बार जगह बनाई है. क्योंकि 2017 के आईपीएल के बाद राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम को खत्म कर दिया गया था. 2018 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने स्टोक्स को 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. तब से वह राजस्थान की टीम के साथ जुड़े हुए हैं.
10. दिनेश कार्तिक- 12.5 करोड़ रुपये
विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को 2014 की नीलामी में मोटी रकम मिली थी. दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 12.5 करोड़ में खरीदा था. 2014 के आईपीएल में कार्तिक ने 325 रन बनाए थे. कार्तिक ने अभी तक आईपीएल में छह टीमों के लिए खेल चुके हैं. फिलहाल वह कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं.