आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज चेन्नई में होगी. आईपीएल की आठ फ्रेंचाइजी 61 स्थानों को भरने के लिए बोली लगाएंगी. नीलामी सूची में अब 164 भारतीय, 124 विदेशी और एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ी शामिल हैं. नीलामी आज दोपहर 3.00 बजे शुरू होगी. आप aajtak.in पर नीलामी की लाइव अपडेट्स देख सकते हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने नीलामी सूची से अपना नाम वापस ले लिया है.
युवराज सिंह आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं. यह देखना रोचक होगा कि इस बार युवराज का रिकॉर्ड टूट पाता है या नहीं.
Franchises briefed ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) February 17, 2021
Rules explained ✅
Players set to go under the hammer ✅
Just one sleep away from VIVO #IPLAuction 2021 🙌🤙 pic.twitter.com/ctPntkaHMo
जानते हैं अब तक सबसे महंगे बिके खिलाड़ियों के बारे में-
1. युवराज सिंह- टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने आईपीएल 2015 की नीलामी में इतिहास रच दिया था. युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं. युवराज उस सीजन में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. वह 14 मैचों में 19 के औसत से सिर्फ 248 रन बना सके थे. युवराज को अगले सीजन से पहले फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था.
2. पैंट कमिंस- ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं. कमिंस ने इस मामले में बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ दिया था. 2020 की नीलामी में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ में खरीदा था. कमिंस को केकेआर ने इस सीजन के लिए भी रिटेन किया है.
3. बेन स्टोक्स- इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को आईपीएल 2017 की नीलामी में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. स्टोक्स वर्तमान में दुनिया के सबसे विस्फोटक ऑलराउंडर हैं. स्टोक्स पिछले साल की नीलामी से पहले सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी थे. फिलहाल वह राजस्थान रॉयल्स की टीम के सदस्य हैं.
4.युवराज सिंह- दिल्ली डेयरडेविल्स से पहले 2014 में युवराज सिंह को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन एक सीजन के बाद ही उन्हें रिलीज कर दिया गया. युवराज ने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए 376 रन बनाए और पांच विकेट लिए थे.
5. बेन स्टोक्स- युवराज की तरह बेन स्टोक्स ने भी इस लिस्ट में दूसरी बार जगह बनाई है. क्योंकि 2017 के आईपीएल के बाद राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम को खत्म कर दिया गया था. 2018 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने स्टोक्स को 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. तब से वह राजस्थान की टीम के साथ जुड़े हुए हैं.
6. दिनेश कार्तिक- विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को 2014 की नीलामी में मोटी रकम मिली थी. दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 12.5 करोड़ में खरीदा था. 2014 के आईपीएल में कार्तिक ने 325 रन बनाए थे. कार्तिक ने अभी तक आईपीएल में छह टीमों के लिए खेल चुके हैं. फिलहाल वह कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं.
7. जयदेव उनादकट- जयदेव उनादकट आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे भारतीय तेज गेंदबाज हैं. सौराष्ट्र के इस गेंदबाज ने 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए हैट्रिक ली थी. जिसके बाद 2018 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उनादकट को 11.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. उनादकट इस सीजन के लिए भी राजस्थान की टीम का हिस्सा हैं.
8. गौतम गंभीर- टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2011 की नीलामी में 11.4 करोड़ रुपये में खरीदा था. गंभीर ने अपनी कप्तानी में केकेआर को साल 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब जिताया था. केकेआर उसके बाद आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है.
9. केएल राहुल- केएल राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2018 की नीलामी में 11 करोड़ रुपये में खरीदा था. किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान राहुल ने पिछले आईपीएल में बेजोड़ प्रदर्शन किया था. आईपीएल 2020 में राहुल ने सबसे ज्यादा 670 रन बनाए थे.
10. मनीष पांडे- 2018 की नीलामी में मनीष पांडे को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 करोड़ रुपए में खरीदा था. हालांकि उस सीजन में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था. लेकिन उसके बाद के सत्रों में उन्होंने हैदराबाद के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है.