scorecardresearch
 

IPL नीलामी: पठान बंधुओं की कीमत में भारी कटौती, कार्तिक का लगा जैकपॉट

आईपीएल-7 में खिलाड़ियों की नीलामी पहले दिन लंच के बाद एक बार फिर शुरू हो गई है. पढ़ें लंच के बाद नीलामी के मुख्य अंश.

Advertisement
X
File Photo: केविन पीटरसन और युवराज सिंह
File Photo: केविन पीटरसन और युवराज सिंह

Advertisement

आईपीएल-7 में खिलाड़ियों की नीलामी पहले दिन लंच के बाद एक बार फिर शुरू हो गई है. पढ़ें लंच के बाद नीलामी के मुख्य अंश-
- नीलामी के दूसरे दिन कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 और खिलाड़ी खरीदने होंगे, जबकि उनके पास सिर्फ 9 करोड़ रुपये बचे हुए हैं.
- दिल्‍ली डेयरडेविल्स के पास 8.6 करोड़ रुपये बचे हैं और उन्‍हें 3 और खिलाड़ी खरीदने हैं.
- किंग्‍स 11 पंजाब को नीलामी के दूसरे दिन 4 और खिलाड़ी खरीदने हैं, जबकि उनके पास 14.20 करोड़ रुपये बचे हैं.
- चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को दूसरे दिन सिर्फ 2.9 करोड़ में 3 और खिलाड़ी खरीदने होंगे.
- मुंबई इंडियंस के पास 5.15 करोड़ रुपये बचे हैं और दूसरे दिन उन्‍हें 6 और खिलाड़ी खरीदने हैं.
- रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर को दूसरे दिन 4 खिलाड़ी खरीदने होंगे, जबकि उनके पास सिर्फ 1.8 करोड़ रुपये ही बचे हैं.
- सनराइजर्स हैदराबाद के पास 8.4 करोड़ रुपये बचे हैं और नीलामी के दूसरे दिन उन्‍हें 3 खिलाड़ी और खरीदने हैं.
- राजस्‍थान रॉयल्‍स की झोली में अभी 12.10 करोड़ रुपये हैं और उन्‍हें नीलामी के दूसरे दिन 5 खिलाड़ी खरीदने हैं.

Advertisement

- पहले दिन की अंतिम बोली श्रीलंका के इसुरू उदाना के लिए थी, लेकिन उन्‍हें खरीदने में भी किसी टीम ने दिलचस्‍पी नहीं दिखायी. उदाना की बेस प्राइस 30 लाख थी.
- भारतीय गेंदबाज अविष्‍कार साल्‍वी के लिए किसी टीम ने बोली नहीं लगाई, उनकी बेस प्राइस 30 लाख थी.
- न्‍यूजीलैंड के इयान बटलर की बेस प्राइस 30 लाख रखी गई थी, लेकिन उनके लिए किसी ने बोली नहीं लगाई.
- श्रीलंका के नुवान कुलासेखरा की बेस प्राइस 50 लाख थी, लेकिन उन्‍हें कोई खरीददार नहीं मिला.
- न्‍यूजीलैंड के गेंदबाज काइल मिल्‍स की बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये थी, लेकिन उन्‍हें किसी ने नहीं खरीदा.
- वेस्‍टइंडीज के गेंदबाज जेरोम टेलर की बेस प्राइस 30 लाख थी और उन्‍हें खरीदने में किसी ने दिलचस्‍पी नहीं दिखायी.
- वेस्‍टइंडीज के टीनो बेस्‍ट की बेस प्राइज 30 लाख थी, लेकिन उन्‍हें भी किसी ने नहीं खरीदा.
- न्‍यूजीलैंड के मैट हेनरी को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने 30 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा.
- न्‍यूजीलैंड के मैकक्‍लेंघन की बेस प्राइस 30 लाख थी, लेकिन उन्‍हें कोई खरीददार नहीं मिला.
- वेस्‍टइंडीज के केमार रोच को भी कोई खरीददार नहीं मिला, उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था.
- वीआरवी सिंह की बेस प्राइस 30 लाख थी, लेकिन उन्‍हें खरीदने में किसी ने दिलचस्‍पी नहीं दिखायी.
- जिम्‍बाब्‍वे के एल्‍टन चिगुम्‍बुरा की बेस प्राइस 30 लाख थी, लेकिन उनके लिए किसी ने बोली नहीं लगायी.
- भारत की ओर से खेल चुके मुंबई के खिलाड़ी वसीम जाफर की बेस प्राइस 30 लाख थी, लेकिन उन्‍हें किसी ने नहीं खरीदा.
- दक्षिण अफ्रीका के जस्टिन ऑंग्‍टांग को किसी ने नहीं खरीदा. उनकी बेस प्राइस 30 लाख थी.
- 1 करोड़ बेस प्राइस वाले ऑस्‍ट्रेलिया के रॉब क्‍वीनी को भी कोई खरीददार नहीं मिला.
- श्रीलंका के चमारा कपुगेदरा की बेस प्राइस 30 लाख थी लेकिन उन्‍हें किसी ने नहीं खरीदा.
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी वेन परनेल की बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये थी, लेकिन उन्‍हें खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्‍पी नहीं दिखायी.
- ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टेट को किसी ने नहीं खरीदा. उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था.
- न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिलने को कोई खरीदार नहीं मिला. उनकी बेस प्राइस 30 लाख थी.
- भारतीय फास्‍ट बॉलर अभिमन्‍यु मिथुन की बेस प्राइस 50 लाख थी, लेकिन उन्‍हें किसी ने नहीं खरीदा.
- 1 करोड़ बेस प्राइस वाले डिर्क नानेस को भी कोई खरीददार नहीं मिला.
- ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदाबाजी की नई सनसनी पैट कुमिन्‍स को भी किसी ने नहीं खरीदा. उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था.
- श्रीलंका के जीवन मैंडिस को किसी टीम ने नहीं खरीदा. उनका बेस प्राइस 50 लाख था.
- न्‍यूजीलैंड के ऑलराउंडर जैकब ओरम को खरीदने में किसी टीम ने दिलचस्‍पी नहीं दिखायी. उनका बेस प्राइस 30 लाख था.
- इंग्‍लैंड के समित पटेल की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी, लेकिन उन्‍हें कोई खरीददार नहीं मिला.
- दक्षिण अफ्रीका के निकी बोये को कोई खरीददार नहीं मिला, उनका बेस प्राइस 50 लाख था.
- राजस्‍थान रॉयल्‍स ने न्‍यूजीलैंड के टिम सूदी को 1 करोड़ 20 लाख में खरीदा. उनका बेस प्राइस 50 लाख था.
- भारत को अंतिम ओवर में पहला टी20 वर्ल्‍ड कप जिताने वाले जोगिंदर शर्मा की बेस प्राइस 30 लाख थी, लेकिन उन्‍हें किसी ने नहीं खरीदा.
- बेन हिल्‍फेनहॉस को 1 करोड़ की बेस प्राइस पर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने खरीदा.
- 1 करोड़ बेस प्राइस वाले भारतीय गेंदबाज मनप्रीत गोनी को किसी ने नहीं खरीदा.
- न्‍यूजीलैंड के जेसी रायडर को किसी ने नहीं खरीदा, उनका बेस प्राइस 1 करोड़ था.
- न्‍यूजीलैंड के जेम्‍स फ्रैंकलिन की बेस प्राइस 50 लाख थी, लेकिन उन्‍हें कोई खरीददार नहीं मिला.
- वेणुगोपाल राव को सनराइजर्स हैदराबाद ने 55 लाख में खरीदा, उनकी बेस प्राइस 30 लाख थी.
- श्रीलंका के उपुल थरंगा को भी कोई खरीददार नहीं मिला, उनका बेस प्राइस 30 लाख थी.
- दक्षिण अफ्रीका के हर्षल गिब्‍स की बेस प्राइस 50 लाख थी, ल‍ेकिन उन्‍हें कोई खरीददार नहीं मिला.
- दक्षिण अफ्रीका के नील मैकेंजी को किसी टीम ने नहीं खरीदा. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था.
- श्रीलंका के अकिला धनन्जय को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा. धनन्जय का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था.
- ब्रैड हॉग जिनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था उन्हें भी किसी टीम ने नहीं खरीदा.
- भारत के रमेश पवार को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा.
- श्रीलंका के सूरज रणदीव को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा.
- दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा.
- वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा.
- श्रीलंका के रंगना हेराथ को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा.
- सुलेमान बेन को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा.
- भारतीय गेंदबाज मुनफ पटेल को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा.
- मोहित शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा.
- जयदेव उनाद्कट को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा.
- परविंदर अवाना को हैदराबाद ने 65 लाख रुपये में खरीदा लेकिन पंजाब ने अपना मैच कार्ड इस्तेमाल किया और अपनी टीम में शामिल कर लिया.
- भारत के तेज गेंदबाज वरुण आरोन को बेंगलोर ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा.
- आशीष नेहरा को चेन्नई ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा.
- भारतीय तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी को किंग्स इलेवन पंजाब ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा.
- टीम इंडिया के गेंदबाज आरपी सिंह को किसी टीम ने नहीं खरीदा.
- ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा.
- ऑस्ट्रेलिया के नाथन काउल्टर-नील को दिल्ली ने 4.25 करोड़ रुपये में खरीदा.
- ऑस्ट्रेलिया के मोएसिस हेनरिक्स अपने बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में बिके. हैदराबाद ने उन्हें खरीदा.
- इंग्लैंड के ल्यूक राइट को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा.
- इंग्लैंड के ऑल राउंडर रवि बोपारा को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा.
- ऑस्ट्रेलिया के डैन क्रिस्टियन को किसी टीम ने नहीं खरीदा.
- कोरी एंडरसन को मुंबई ने 4.5 करोड़ रुपये में खरीदा.
- अभिषेक नायर को राजस्थान ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा.
- ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा.
- लक्ष्मी रतन शुक्ला को दिल्ली ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा.
- इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा. उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था.
- बांग्लादेश के तमीम इकबाल को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था.
- न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा.
- वेस्टइंडीज के लेंडल साइमंस को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा.
- ऑस्ट्रेलिया के टिम पेन को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा.
- श्रीलंका कुशाल सिल्वा को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा.
- वेस्टइंडीज के आंद्रे फ्लेचर को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा.
- दक्षिण अफ्रीका के डेन विलास को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा.
- वेस्टइंडीज के दिनेश रामदीन को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा.
- श्रीलंका के प्रसन्ना जयवर्धने को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा.
- जिंबाब्वे के ब्रेंडन टेलर अपने बेस प्राइस 30 लाख रुपये में ही बिके. हैदराबाद ने उन्हें खरीदा.
- वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा.
- ल्यूक रोंची को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा.
- वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा.

Advertisement

आईपीएल-7 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो चुकी है. नीलामी में युवराज सिंह और दिनेश कार्तिक का जैकपॉट लगा, जबकि पठान ब्रदर्स (यूसुफ और इरफान) की कीमत में भारी कटौती हुई. युवी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 14 करोड़ जबकि कार्तिक को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा.

नीलामी में इन खिलाड़ियों पर बरसी 'लक्ष्मी'
एशेज सीरीज के बाद विवादों में रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 9 करोड़ रुपये में खरीदा. वह पिछले सीजन में भी इसी टीम के लिए खेले थे. एशेज के बाद पीटरसन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर खत्म हो गया था. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन (किंग्स इलेवन पंजाब ने 6.5 करोड़ रुपये), भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (दिल्ली डेयरडेविल्स ने 5 करोड़ रुपये), दक्षिण अफ्रीकी ऑल-राउंडर जाक कैलिस (कोलकाता नाइटराइडर्स ने 5.5 करोड़ रुपये), रोबिन उथप्पा (कोलकाता नाइटराइडर्स ने 5 करोड़ रुपये), वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ (चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4.5 करोड़ रुपये), अमित मिश्रा (सनराइजर्स हैदराबाद ने 4.25 करोड़ रुपये) और आरोन फिंच (सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपये) कुछ ऐसे खिलाड़ी थे जिनकी नीलामी के पहले तीन राउंड में बढ़ चढ़कर बोली लगाई गई. दो दिन में 514 खिलाड़ियों की नीलामी होगी, जिसमें से 318 भारतीय हैं जिसमें अनकैप्ड (राष्ट्रीय टीम की ओर नहीं खेलने वाले) क्रिकेटर भी शामिल हैं जिनकी पहली बार नीलामी की जा रही है.

Advertisement

नीलामी के लिए पहुंचे दिग्गज...
किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालिक अभिनेत्री प्रीति जिंटा, कोलकाता नाइटराइडर्स की सह-मालिक जूही चावला, विजय माल्या, नीता अंबानी (मुंबई इंडियंस), क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (राजस्थान रॉयल्स), अनिल कुंबले (मुंबई इंडियंस) नीलामी में मौजूद जानी-मानी हस्तियां थीं.

किसी ने नहीं खरीदा इन खिलाड़ियों को...
श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रोस टेलर को कोई खरीदार नहीं मिला, जो हैरत भरा है. ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड और बल्लेबाज डेविड हस्सी के साथ भी यही हुआ. नीलामी में सभी राउंड पूरे होने के बाद इन खिलाडि़यों की दोबारा बोली लगायी जाएगी. दक्षिण अफ्रीका के रोबिन पीटरसन, न्यूजीलैंड के नाथन मैक्कुलम, श्रीलंका के अजंता मेंडिस, भारत के मुरली कार्तिक, भारत के प्रवीण कुमार, अजहर महमूद, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, श्रीलंका के एंजलो मैथ्यूज, ऑस्ट्रेलिया के डेविड हस्सी उन खिलाड़ियों में शामिल रहे जिनको किसी टीम ने नहीं खरीदा.

युवी और दिनेश कार्तिक पर बरसी 'कृपा'
युवराज को 14 करोड़ रुपये में खरीदा गया जबकि बाएं हाथ का यह खिलाड़ी खराब फॉर्म के कारण वनडे टीम का हिस्सा भी नहीं है, हालांकि उन्हें बांग्लादेश में विश्व टी-20 चैंपियनशिप के लिए टीम में चुना गया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सह-मालिक विजय माल्या ने कहा, उसके शामिल होने से टीम मजबूत दिख रही है. दिनेश कार्तिक के साथ भी ऐसा ही हुआ, जो भारतीय टीम में शामिल नहीं हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी के बीच उनको लेकर काफी दिलचस्पी बनी हुई थी. दो करोड़ के बेस प्राइज से दिल्ली और हैदराबाद के बीच बोली लगाने की मुहिम शुरू हुई, इस बीच केकेआर की टीम भी इसमें कूद पड़ी, लेकिन दिल्ली की टीम अडिग रही और उसने दोनों टीमों को पीछे छोड़कर उन्हें खरीद लिया.

Advertisement

पीटरसन फिर बने 'हॉट फेवरेट'
33 वर्षीय पीटरसन के हमेशा ही पसंदीदा होने की उम्मीद थी, क्योंकि उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद वह पूरे सीजन में उपलब्ध होंगे. इसलिए उनके नाम पर चेन्नई सुपरकिंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली टीम के बीच बोली लगाने की होड़ लग गई. लेकिन अंत में इस खिलाड़ी को दिल्ली ने खरीदा, जिसने राइट टू मैच प्रावधान का इस्तेमाल कर उन्हें हासिल किया. कैलिस को केकेआर ने इसी प्रावधान के आधार पर खरीदा, हालांकि शुरू में चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली के बीच उनके लिए बोली लगी.

इन खिलाड़ियों ने भी दर्ज कराई मौजूदगी...
दिल्ली द्वारा रिलीज किए गए अनुभवी भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (बेस प्राइज दो करोड़ रुपये) को किंग्स इलेवन पंजाब ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर स्टीव स्मिथ को राजस्थान रायल्स ने चार करोड़ रुपये में जबकि किंग्स इलेवन ने श्रीलंकाई थिसारा परेरा को 1.6 करोड़ रुपये में खरीदा. भारतीय ऑल-राउंडर यूसुफ पठान को केकेआर ने ही 3.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक दिल्ली डेयरडेविल्स को 3.5 करोड़ रुपये में बिके. खिलाड़ियों से एक साल का अनुबंध किया जाएगा, फ्रेंचाइजी इसे दो साल तक बढ़ा सकती हैं.

Advertisement
Advertisement