scorecardresearch
 

रणजी के प्रदर्शन का मिला ईनाम, आईपीएल में करोड़ से ज्यादा में बिके केदार जाधव और ऋषि धवन

आईपीएल-7 की नीलामी के पहले दिन दिग्गज क्रिकेटरों के बिकने के बाद दूसरे दिन अनकैप्ड खिलाड़ी बिके. माना जा रहा था कि दूसरे दिन खिलाड़ियों पर पैसे कम बरसेंगे लेकिन ऋषि धवन और केदार जाधव फ्रेंचाइजी टीमें मेहरबान दिखाई दीं. दोनों अपने बेस प्राइस के मुकाबले बहुत अच्छी कीमत में बिके.

Advertisement
X
केदार जाधव और ऋषि धवन
केदार जाधव और ऋषि धवन

आईपीएल-7 की नीलामी के पहले दिन दिग्गज क्रिकेटरों के बिकने के बाद दूसरे दिन अनकैप्ड खिलाड़ी बिके. माना जा रहा था कि दूसरे दिन खिलाड़ियों पर पैसे कम बरसेंगे लेकिन ऋषि धवन और केदार जाधव फ्रेंचाइजी टीमें मेहरबान दिखाई दीं. दोनों अपने बेस प्राइस के मुकाबले बहुत अच्छी कीमत में बिके.

Advertisement

धवन पर दिल्ली मेहरबान...
धवन को किंग्स इलेवन पंजाब ने तो वहीं केदार को दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा. धवन का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था लेकिन पंजाब ने मैच कार्ड के जरिए उन्हें 3 करोड़ रुपये में खरीदा. उन्हें हैदराबाद सनराइजर्स खरीद चुका था. गौरतलब है कि धवन ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे.

2 करोड़ में बिके जाधव...
वहीं इस रणजी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जाधव का बेस प्राइज 30 लाख रुपये था, जिन्हें दिल्ली ने दो करोड़ रुपये में खरीदा. दिल्ली ने भी मैच कार्ड का इस्तेमाल किया क्योंकि हैदराबाद पहले उसे खरीद चुका था. धवन तेज गेंदबाज होने के साथ मध्यक्रम के बल्लेबाज भी हैं. वह 2008 आईपीएल में पंजाब के लिए खेले थे और पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस ने उनके साथ करार किया था. जाधव रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की डेवलपमेंट टीम में थे जिन्हें 2010 में दिल्ली ने खरीदा. उन्होंने आईपीएल के अपने पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ 29 गेंद में 50 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीता था. अगले सीजन में उन्हें कोच्चि टस्कर्स केरल ने खरीदा जिसके लिए उन्होंने छह मैच खेले.

Advertisement

इन खिलाड़ियों पर बरसी फ्रेंचाइजी टीमों की कृपा...
पहले दौर के बाद अच्छे बिकने वाले खिलाड़ियों में रजत भाटिया (1.70 करोड़, राजस्थान रॉयल्स), मनीष पांडे (1.70 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स), आदित्य तारे (1.60 करोड़, मुंबई इंडियंस), केएल राहुल (1 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद), गुरकीरत सिंह (1.30 करोड़, किंग्स इलेवन पंजाब), परवेज रसूल (95 लाख, सनराइजर्स हैदराबाद) और उन्मुक्त चंद (65 लाख, राजस्थान रॉयल्स) शामिल हैं. तारे ने पिछले रणजी सीजन में 41 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा जो एक विकेटकीपर के लिये रिकॉर्ड है. उन्होंने मुंबई के लिए 842 रन बनाए जिसमें एक दोहरा शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे. वह 2012-13 में मुंबई के सर्वश्रेष्ठ रणजी क्रिकेटर रहे. हरफनमौला रसूल ने पिछले रणजी सीजन में 7 मैचों में 54 की औसत से 594 रन बनाए. उन्होंने 33 विकेट भी लिए, जिसमें तीन बार एक पारी के पांच विकेट शामिल हैं. पिछले साल जब पुणे वारियर्स ने उनके साथ करार किया था, तब वह आईपीएल खेलने वाले जम्मू कश्मीर के पहले क्रिकेटर बन गए थे. प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमरा को मुंबई ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं हरफनमौला मनदीप सिंह को किंग्स इलेवन पंजाब ने 80 लाख रुपये में खरीदा.

Advertisement
Advertisement