ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इंडियन प्रीमियर लीग की खिलाड़ियों की नीलामी में एक मिलियन डॉलर में बिकने वाले अकेले खिलाड़ी रहे. उनके अलावा कई अन्य अनजान खिलाड़ियों को भी मोटी रकम मिली जबकि कई स्टार खिलाड़ियों पर किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगायी.
चौबीस वर्षीय मैक्सवेल को मुंबई इंडियंस ने दस लाख डॉलर (5.3 करोड़ रुपये) में खरीदा. भारतीयों में ऑलराउंडर अभिषेक नायर, तेज गेंदबाज आर पी सिंह और जयदेव उनादकट को भी उम्मीद से अधिक धनराशि मिली. नीलामी में कुल 108 खिलाड़ियों को शामिल किया गया था जिनमें 37 खिलाड़ी विभिन्न टीमों से जुड़ने में कामयाब रहे.
फ्रेंचाइजी ने जिन खिलाड़ियों में अधिक दिलचस्पी नहीं दिखायी उनमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क और उनके पूर्ववर्ती रिकी पोंटिंग भी शामिल हैं. दोनों अपने आधार मूल्य चार लाख डालर (2.1 करोड़ रुपये) में बिके. पोंटिंग को मुंबई ने जबकि क्लार्क को पुणे वारियर्स ने खरीदा.
इसके विपरीत मैक्सेवल को लेकर कड़ा मुकाबला देखने को मिला जिसमें मुंबई ने हैदराबाद सनराइजर्स को पीछे छोड़ा. मुंबई इंडियंस की मालिक नीता अंबानी ने केवल आठ वनडे और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले मैक्सवेल पर बड़ी धनराशि लगाने के बारे में कहा, ‘वह उदीयमान खिलाड़ी है. वह बल्लेबाजी कर सकता है, गेंदबाजी कर सकता है और मैं समझती हूं कि वह बेहतरीन क्षेत्ररक्षक है. हमने यहां आने से पहले कुछ खिलाड़ियों को अपने दिमाग में रखा था और वह उनमें से एक था.’
अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला में खेल रहे मैक्सवेल पर जब बोली लग रही थी तो वह पर्थ में पहली गेंद पर बोल्ड हो गये. मैक्सवेल का आधार मूल्य दो लाख डॉलर था.
घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मुंबई के ऑलराउंडर अभिषेक नायर को पुणे वारियर्स ने छह लाख 75 हजार डॉलर (3.5 करोड़ रुपये) में खरीदा. उनका आधार मूल्य एक लाख डॉलर था. जयदेव उनादकट और और पंकज सिंह भी अच्छा लाभ कमाने वालों में रहे. जयदेव को बैंगलोर ने पांच लाख 25 हजार डॉलर (2.7 करोड़ रुपये) में और पंकज को एक लाख 50 हजार डॉलर में खरीदा.
अभी तक केवल एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी आलराउंडर क्रिस्टोफर मौरिस का भाग्य भी नीलामी में खुला. उनका आधार मूल्य 20 हजार डॉलर था लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद उन्हें 6,25,000 डॉलर (तीन करोड़ 30 लाख रुपये) में खरीदा.
नीलामी आगे बढ़ने के साथ कुछ हैरत अंगेज नतीजे देखने को मिले. जैसे कि अजंता मेंडिस और आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डर्क नानेस पर मोटी कीमतें लगायी गयी. मेंडिस को सात लाख 25 हजार डॉलर में पुणे वारियर्स ने अपना हिस्सा बनाया. उनका आधार मूल्य 50 हजार डॉलर था। नानेस को छह लाख डॉलर में चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपनी टीम से जोड़ा. नीलामी में खरीदारी की अजीबोगरीब स्थिति आगे भी बनी रही. श्रीलंका के आफ स्पिनर सचित्रा सेनानायके को कोलकाता नाइटराइडर्स ने तीन करोड़ 30 लाख रुपये में खरीदकर सभी को हैरान कर दिया. उनका आधार मूल्य 50 हजार डॉलर था.
सबसे अधिक हैरानी तो ऑस्ट्रेलिया के 21 वर्षीय तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को मिली कीमत से हुई. उनका आधार मूल्य दस हजार डॉलर था लेकिन पुणे वारियर्स ने उन्हें खरीदने के लिये सात लाख डॉलर (3.7 करोड़ रुपये) खर्च कर दिये.
श्रीलंका के ऑलराउंडर तिषारा परेरा को हैदराबाद सनराइजर्स ने तीन करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा जबकि भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह को रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दो करोड़ दस लाख रुपये में अपनी टीम से जोड़ा. आरपी सिंह का आधार मूल्य एक लाख डॉलर था और उन्होंने हाल में अच्छा प्रदर्शन भी नहीं किया है इसलिए उन पर इतनी बड़ी बोली लगना हैरानी भरा रहा.
एक अन्य भारतीय तेज गेंदबाज मनप्रीत गोनी को किंग्स इलेवन पंजाब ने पांच लाख डॉलर (2.6 करोड़ रुपये) में खरीदा.
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर योहान बोथा को दिल्ली डेयरडेविल्स ने चार लख 50 हजार डॉलर ( 2.3 करोड़ रुपये) में खरीदा. वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी की क्षमता का पूरा सम्मान किया किया. उनका आधार मूल्य एक लाख डॉलर था और सनराइजर्स ने उन्हें चार लाख 25 हजार डॉलर (दो करोड़ 25 लाख रुपये) में खरीदा.
आईपीएल के लिये खुद को न्यूजीलैंड टीम की तरफ से खेलने के लिये उपलब्ध नहीं रखने वाले जेसी राइडर दो लाख 60 हजार डॉलर (एक करोड़ 40 लाख रुपये) में दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़े.
ऑस्ट्रेलिया के ही जेम्स फॉकनर को भी अच्छी कीमत मिली. राजस्थान रायल्स ने उन्हें चार लाख डॉलर में खरीदा। उनके हमवतन मोसेस हेनरिक्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने तीन लाख डॉलर में अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
फ्रेंचाइजी टीमों ने आलराउंडरों में अधिल दिलचस्पी दिखायी और इनमें से अधिकतर को अच्छी कीमत भी मिली लेकिन विकेटकीपरों में किसी की रुचि नहीं थी. दक्षिण अफ्रीका के वर्नोन फिलैंडर और हर्शल गिब्स, वेस्टइंडीज के डेरेन ब्रावो, इंग्लैंड के रवि बोपारा, ऑस्ट्रेलिया के जेम्स होप्स, मैथ्यू वेड, डग बोलिंजर और टिम पेन, श्रीलंका के रंगना हेराथ तथा न्यूजीलैंड के स्कॉट स्टायरिस उन महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन पर कोई बोली नहीं लगी. इस बार की नीलामी में केवल इस सत्र के लिये अनुबंध दिया जाएगा. अगले साल सभी खिलाड़ियों की नीलामी होगी.
आईपीएल आयुक्त राजीव शुक्ला ने बाद में कहा, ‘हमने पारदर्शिता बनाये रखने की कोशिश की. मुझे नहीं लगता कि किसी को किसी से कोई शिकायत होगी.’
नौ फ्रेंचाइजी ने 11. 89 मिलियन डॉलर खर्च किये. बैंगलोर ने सर्वाधिक सात खिलाड़ी खरीदे. सनराइजर्स ने छह तथा चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस ने पांच-पांच खिलाड़ी अपनी टीमों से जोड़े. पुणे वारियर्स ने चार, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स ने तीन-तीन तथा कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब ने दो-दो खिलाड़ी खरीदे.