बीसीसीआई ने आज सुप्रीम कोर्ट के समक्ष याचिका दायर करके बोर्ड अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन और भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बयान वाले टेपों की प्रति मांगी है. श्रीनिवासन और धोनी के यह बयान आईपीएल स्पॉट और मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच कर रही मुकुल मुद्गल समिति ने रिकॉर्ड किए थे.
यह याचिका न्यायमूर्ति एके पटनायक के नेतृत्व वाली पीठ के समक्ष दायर की गई है जिसने इस मामले की सुनवाई 11 अप्रैल को तय की है. बीसीसीआई ने साथ ही आईपीएल के मुख्य संचालन अधिकारी सुंदर रमन के बयान की प्रति भी मांगी है. यह याचिका बीसीसीआई की ओर से पेश वरिष्ठता अधिवक्ता सीएस सुंदर ने दी.
वकील ने पीठ से कहा कि उन्हें टेप की प्रति की जरूरत है, जिससे कि वे सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लंबित मामले की तैयारी कर सकें. इससे पहले कोर्ट ने शीर्ष अदालत में मामला लंबित रहने तक पूर्व क्रिकेटर और अब कमेंटेटर सुनील गावस्कर को बोर्ड का प्रमुख बनाने का प्रस्ताव रखा था.