आईपीएल-6 में हुई स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी की जांच में लगी मुकुल मुद्गल कमेटी ने बुधवार को बताया कि आईसीसी के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन और उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन से इस मामले में कोई भी पूछताछ नहीं हुई है.
गौरतलब है कि मीडिया में आई कुछ खबरों में बताया गया था कि श्रीनिवासन और मयप्पन से इस मामले में पूछताछ की गई है. कमेटी ने 15 और 16 अगस्त को बैठक कर सदस्यों और अन्य अधिकारियों से जांच के बारे में विचार विमर्श किया.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी और जांच समिति के सचिव विदुष्पत सिंघानिया ने एक संयुक्त बयान जारी कर इन खबरों का भी खंडन किया कि जांच समिति खिलाड़ियों से पूछताछ करने के लिए इंग्लैंड जाने की तैयारी कर रही है.
जारी बयान में कहा गया है, 'समिति साफ करना चाहती है कि इसका कोई भी सदस्य जांच के दूसरे चरण के तहत श्रीनिवासन या मयप्पन से 15-16 अगस्त 2014 को चेन्नई या किसी और स्थान पर नहीं मिला. साथ ही समिति का इरादा देश से बाहर जाकर खिलाड़ियों से पूछताछ करने का भी नहीं है. समिति को मालूम है कि जारी सीरीज के दौरान पूछताछ से टीम के प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है.'
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने इसी साल मार्च में श्रीनिवासन को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटाने का फैसला दिया था. कोर्ट के मुताबिक जब तक श्रीनिवासन का नाम इस विवाद से हट नहीं जाता तब तक वह अध्यक्ष पद नहीं संभाल सकते. कमिटी को अपनी जांच रिपोर्ट इसी महीने के अंत में सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश करनी है.