आईपीएल में 12.5 करोड़ रुपये में बिके दिल्ली डेयरडेविल्स के दिनेश कार्तिक को एशिया कप में मौका मिला था अपनी कीमत को सही साबित करके आलोचकों का मुंह बंद करने का लेकिन वो ऐसा करने में पूरी तरह फेल हो गए. लेकिन अब कार्तिक अपने फ्रेंचाइजी के भरोसे को सही साबित करने की पूरी कोशिश करेंगे.
कार्तिक ने कहा, 'बेशक दबाव होगा. जब कोई कॉरपोरेट आप पर निवेश करता है तो वह आपसे काफी अधिक उम्मीद करता है. लेकिन यहां सिर्फ पैसा मुद्दा नहीं है. एक पेशेवर होने के नाते आपसे अपनी टीम के लिए बेस्ट प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है फिर आपको पैसा अधिक मिले या कम.'
कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में मिले मौके का फायदा नहीं उठा पाए थे, जहां उन्हें टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया था. इस टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने स्टंप के कुछ अहम मौके गंवाए और बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने हालांकि कहा कि उसने किसी खास एरिया में काम नहीं किया है.
कार्तिक ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैंने किसी खास एरिया में काम नहीं किया है. घरेलू टी-20 में मैं जिस तरह खेला उसे देखकर मेरी फॉर्म का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है, क्योंकि आईपीएल में अलग तरह की चुनौती होगी. डेयरडेविल्स की टीम ने सोमवार से ट्रेनिंग शुरू कर दी और अन्य टीमों की तरह उनके पास भी टीम संयोजन पर काम करने के लिए अधिक समय नहीं होगा.
कार्तिक ने कहा कि सातवें टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन कैसा रहेगा इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. कप्तान केविन पीटरसन, रोस टेलर, क्विंटन डि कॉक, मुरली विजय और मोहम्मद समी टीम के अन्य स्टार खिलाड़ी हैं.
उन्होंने कहा, 'टीम के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. मुझे कोच (गैरी कस्टर्न) और अन्य से शिविर में ही मिलने का मौका मिलेगा. हमारी टीम अच्छी है जिसमें कुछ आक्रामक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं लेकिन सफलता तय करने में कई अन्य चीजें अहम भूमिका निभाएंगे.'