scorecardresearch
 

आईपीएल सट्टेबाजी: मयप्पन, विंदू के आवाज के नमूनों का मिलान सही

आईपीएल सट्टेबाजी प्रकरण में चेन्‍नई सुपरकिंग्स के पूर्व अधिकारी और आरोपी गुरुनाथ मयप्पन तथा अभिनेता विंदू दारा सिंह की मुश्किलें और बढ़ गई हैं, क्योंकि उनकी आवाज के नमूनों का मिलान सही पाया गया है.

Advertisement
X

आईपीएल सट्टेबाजी प्रकरण में चेन्‍नई सुपरकिंग्स के पूर्व अधिकारी और आरोपी गुरुनाथ मयप्पन तथा अभिनेता विंदू दारा सिंह की मुश्किलें और बढ़ गई हैं, क्योंकि उनकी आवाज के नमूनों का मिलान सही पाया गया है.

Advertisement

पुलिस ने आज कहा कि दोनों की टेप की गई टेलीफोन की वार्ता में आवाज मिल गई है, इसमें ये कथित तौर पर मैचों और सट्टेबाजी गतिविधियों के बारे में चर्चा कर रहे थे.

मुंबई पुलिस को हाल में फारेंसिक रिपोर्ट मिली है जिसमें पुष्टि हुई है कि मयप्पन और विंदू के आवाज के नमूने आईपीएल मैचों के दौरान टेप की गई फोन वार्ता से मेल खाते हैं. अपराध शाख के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने कहा कि इस रिपोर्ट से दोनों के खिलाफ मुकदमे को मजबूती मिलेगी. इस बातचीत के दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन मैच के परिणाम, टास, टीम संयोजन, पिच रिपोर्ट, मौसम और सट्टेबाजी गतिविधियों के बारे में बात कर रहे थे.

पुलिस ने कहा कि जांचकर्ताओं के पास इन दोनों के अलावा अन्य आरोपियों की भी फोन वार्तालाप की काफी टेप मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि विंदू मयप्पन से मैच संबंधित सूचना एकत्रित करता था और फिर यह सूचना सट्टेबाजों के साथ साझा करता था.

Advertisement
Advertisement