scorecardresearch
 

IPL 2024: शुभमन गिल को दोहरा झटका, गुजरात टाइटन्स की हार के बाद लगा लाखों का फटका!

गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच के दौरान टीम की धीमी ओवर गति के लिए बुधवार को 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

Advertisement
X
Shubman Gill (@BCCI)
Shubman Gill (@BCCI)

Shubman Gill fined Rs 12 lakh for slow over rate: गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान शुभमन गिल के लिए आईपीएल के 17वें सीजन का अपना दूसरा मैच अच्छा नहीं रहा. एक तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ गुजरात को हार का सामना करना पड़ा और फिर टीम की धीमी ओवर गति के लिए उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

Advertisement

आईपीएल के एक बयान में कहा गया, ‘आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए गिल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.’

गिल की अगुवाई वाली टीम को टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में पहली हार का सामना करना पड़ा, जब मंगलवार को गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने उसे 63 रनों से हरा दिया.

पहली बार किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व कर रहे गिल की अगुआई में टाइटन्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मैच 6 रनों से जीता था.

गिल ने मैच के बाद कहा, ‘उन्होंने (सीएसके) बल्लेबाजी में हमें पछाड़ दिया और फिर जब वे गेंदबाजी कर रहे थे तो उनका काम बहुत बढ़िया रहा.’

उन्होंने कहा, ‘हम पावरप्ले में अच्छे रन नहीं बना सके. हमें 190 से 200 रनों के लक्ष्य की उम्मीद थी क्योंकि यह अच्छा विकेट था. लेकिन बल्लेबाजी में हमने निराश किया.'

Advertisement

सीएसके ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद छह विकेट पर 206 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. गुजरात टाइटंस 20 ओवरों में 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी.

Live TV

Advertisement
Advertisement