Shubman Gill fined Rs 12 lakh for slow over rate: गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान शुभमन गिल के लिए आईपीएल के 17वें सीजन का अपना दूसरा मैच अच्छा नहीं रहा. एक तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ गुजरात को हार का सामना करना पड़ा और फिर टीम की धीमी ओवर गति के लिए उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
आईपीएल के एक बयान में कहा गया, ‘आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए गिल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.’
Jubilant Chepauk 🏟️ witnessed @ChennaiIPL's consecutive win as they beat @gujarat_titans by a resounding 63 runs 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2024
Recap of the #CSKvGT clash 🎥 👇 #TATAIPL pic.twitter.com/reeLzs1IEh
गिल की अगुवाई वाली टीम को टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में पहली हार का सामना करना पड़ा, जब मंगलवार को गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने उसे 63 रनों से हरा दिया.
पहली बार किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व कर रहे गिल की अगुआई में टाइटन्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मैच 6 रनों से जीता था.
गिल ने मैच के बाद कहा, ‘उन्होंने (सीएसके) बल्लेबाजी में हमें पछाड़ दिया और फिर जब वे गेंदबाजी कर रहे थे तो उनका काम बहुत बढ़िया रहा.’
उन्होंने कहा, ‘हम पावरप्ले में अच्छे रन नहीं बना सके. हमें 190 से 200 रनों के लक्ष्य की उम्मीद थी क्योंकि यह अच्छा विकेट था. लेकिन बल्लेबाजी में हमने निराश किया.'
सीएसके ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद छह विकेट पर 206 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. गुजरात टाइटंस 20 ओवरों में 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी.