scorecardresearch
 

भारत में ही होंगे आईपीएल के 60 से 70 फीसदी मैच

आईपीएल टी-20 टूर्नामेंट के सातवें सीजन के 60 से 70 फीसदी मैच भारत में होंगे. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद आईपीएल चेयरमैन रंजीब बिस्वाल ने यह जानकारी दी है.

Advertisement
X

आईपीएल टी-20 टूर्नामेंट के सातवें सीजन के 60 से 70 फीसदी मैच भारत में होंगे. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद आईपीएल चेयरमैन रंजीब बिस्वाल ने यह जानकारी दी है.

Advertisement

अधिकांश मैच भारत में कराने का फैसला बीसीसीआई के आला अधिकारियों की बुधवार को हुई बैठक में लिया गया. इसमें बोर्ड के अध्‍यक्ष एन श्रीनिवासन, सीनियर उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिव संजय पटेल, बिस्वाल और आईपीएल सीईओ सुंदर रमन ने हिस्सा लिया.

बिस्वाल ने बैठक के बाद कहा कि अब चूंकि चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है तो हम अधिकांश मैच भारत में कराने की कोशिश में हैं. चूंकि यह इंडियन प्रीमियर लीग है तो हम अधिकांश मैच भारत में ही कराना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमने आज विदेशी स्थलों के बारे में भी बात की, लेकिन कोई फैसला नहीं लिया गया. हमें अभी विदेशी आयोजन स्थल पर फैसला लेने के लिए कुछ दिन और चाहिए.

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने बुधवार को 16वें लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी जो सात अप्रैल से 12 मई तक नौ चरण में होंगे. मतगणना 16 मई को होगी.

Advertisement
Advertisement