आईपीएल-14 के 9वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 13 रनों से हरा दिया. मुंबई की जीत में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की अहम भूमिका रही. बोल्ट ने 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए. लेकिन गेंदबाजी से ज्यादा ट्रेंट बोल्ट की फील्डिंग सुर्खियों में है.
दरअसल, पांचवें ओवर में क्रुणाल पंड्या की गेंद पर डेविड वॉर्नर ने लॉन्ग-ऑफ बांउड्री की तरफ शॉट खेला. मिड-ऑफ पर मौजूद ट्रेंट बोल्ट ने गेंद को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके. लेकिन जिस तरीके से उन्होंने गेंद को रोकने की कोशिश की, वो मजेदार है.
गेंद बोल्ट की दाईं ओर से निकल रही थी और वह असमंजस में पड़ गए कि डाइव लगाया जाए या नहीं... तभी वह अपना संतुलन खो बैठे और ऐसा लगा कि बोल्ट किसी तैराक की तरह अपने हाथों को आगे बढ़ाते हुए डाइव लगा रहे हों. फिर भी वह गेंद तक पहुंच नहीं पाए. गेंद सीमा पार चली गई.
Trent Boult 😂#IPL #MIvsSrh pic.twitter.com/F5gU5jIlSW
— Vivek Sharma (@IMViiku) April 17, 2021
ट्रेंट बोल्ट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैन्स बोल्ट की इस कोशिश पर जमकर मजे ले रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर मीम्स की भी बाढ़ आ गई है.
Trent Boult op pic.twitter.com/WrIfFkLwAB
— Savage (@CutestFunniest) April 14, 2021
Boult was swimming in the air...#MIvsSRH
— Omkar Mankame (@Oam_16) April 17, 2021
Trent Boult Felt same🤣🤣🤣🤣#SRHvMI pic.twitter.com/yhxlyeVmF0
— Hareesh Gudali ☮️ (@iHareeshgudali) April 17, 2021
#MIvsSRH #IPL2021
— આર્ય અમ્મી 🙏 (@Biharrii_Babbua) April 17, 2021
Trent Boult copying our meme template all the way 😂😂 pic.twitter.com/OX5RrfpyZg
चेपॉक में हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 150/5 रन बनाए. क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. कीरोन पोलार्ड ने नाबाद 35 और रोहित शर्मा ने 32 रनों का योगदान दिया. हैदराबाद के लिए मुजीब उर रहमान और विजय शंकर ने 2-2 विकेट लिये.
जवाब में हैदराबाद के ओपनर्स जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर ने ताबड़तोड़ शुरुआत की. दोनों ने महज 7.2 में ओवरों में 67 रनों की साझेदारी की. लेकिन इसके बाद मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए हैदराबाद को 137 रनों पर ढेर कर दिया. हैदराबाद के लिए बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 43 और वॉर्नर ने 36 रन बनाए. मुंबई के लिए राहुल चाहर और ट्रेंट बोल्ट ने 3-3 विकेट लिए. कीरोन पोलार्ड को मैन ऑफ द मैच चुना गया.