आईपीएल-8 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 178 के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस
ने जब सिर्फ 59 के स्कोर पर 6 विकेट खो दिए थे तो किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि यह टीम 159 तक पहुंचेगी. भले ही मुंबई की टीम पंजाब से मैच 19 रन से हार गई, लेकिन हरभजन सिंह ने मुश्किल हालात में अपनी असाधारण धुआंधार पारी से वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद हर दर्शक का दिल जीत लिया.
हरभजन सिंह ने महज 24 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्के जड़कर 64 रन बनाए और सुचित के साथ मिलकर सिर्फ 37 गेंदों पर 100 रन की साझेदारी की. पहला आईपीएल मैच खेल रहे सुचित ने 21 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाए. पंजाब की इस सीजन में यह पहली जीत है, जबकि मुंबई इंडियंस को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब के लिए मिशेल जॉनसन, अनुरीत सिंह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए.
इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 20 ओवरों
में 5 विकेट पर 177 रन बनाए. पंजाब की पारी में 32 गेंदों पर नाबाद 61 रनों
की पारी खेलने वाले कप्तान जॉर्ज बेली का सबसे बड़ा योगदान रहा. बेली ने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े.
पंजाब की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी और टीम को वीरेंद्र सहवाग-मुरली विजय की जोड़ी ने धुआंधार शुरुआत दी. सहवाग ने 19 गेंदों पर 37 रन बनाए, जबकि विजय ने 29 गेंदों पर 35 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों को हरभजन सिंह ने पवेलियन की राह दिखाई. हरभजन और लसिथ मलिंगा ने मुंबई के लिए 2-2 विकेट लिए.