मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पहली जीत दर्ज करने पर राहत की सांस ली, वह छह महीने के बाद क्रीज पर पर्याप्त समय बिताकर भी खुश दिखे. रोहित ने पुल शॉट का अच्छा प्रदर्शन करके 80 रन (54 गेंद, 6 छक्के, 3 चौके) बनाए, जिससे मुंबई पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 5 विकेट पर 195 रन बनाने में सफल रहा. इसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) 9 विकेट पर 146 रन ही बना पाया.
रोहित ने मुंबई की 49 रनों से जीत के बाद कहा, ‘मैंने पुल शॉट खेलने का अच्छा अभ्यास किया था. मेरे सभी शॉट बहुत अच्छे थे इसलिए यह नहीं कह सकता कि मेरा कौन सा शॉट सबसे अच्छा था. मैंने पिछले छह महीने से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला था और मैं क्रीज पर कुछ समय बिताना चाहता था. पहले मैच में मैं अच्छा नहीं खेल पाया, लेकिन खुशी है कि आज मैंने ऐसा किया.’
Hitman is adjudged the Man of the Match for his match-winning knock of 80 off 54 deliveries.#Dream11IPL #KKRvMI pic.twitter.com/nwReQGCc9o
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2020
मुंबई की यूएई में पहली जीत है. इससे पहले वह 2014 में अपने पांचों मैच गंवा बैठा था, जबकि इस सत्र में वह पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से हार गया था. मैन ऑफ द मैच रोहित ने कहा, ‘जिस टीम ने 2014 में यहां पांच मैच गंवाए थे उसके केवल दो खिलाड़ी (असल में तीन –रोहित, कीरोन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह) वर्तमान टीम में हैं. हमने आज अपनी रणनीति पर अमल करने पर ध्यान दिया. विकेट अच्छा था और ओस भी पड़ रही थी. मैं टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं.’
रोहित शर्मा आईपीएल में 18वीं बार मैन ऑफ द मैच रहे. उन्होंने डेविड वॉर्नर (17) को पीछे छोड़ा. अब क्रिस गेल (21) और एबी डिविलियर्स (20) ही उनसे आगे हैं.
IPL: सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच
21 - क्रिस गेल
20 - एबी डिविलियर्स
18 - रोहित शर्मा
17 - डेविड वॉर्नर
17 - एमएस धोनी
16 - यूसुफ पठान
You know it's all well when he's leading from the front 💙
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 23, 2020
Sleep well, Paltan 💤#OneFamily #MumbaiIndians #Dream11IPL #KKRvMI @ImRo45 pic.twitter.com/MNBxXdh7vi
केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में सुधार की जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कि परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना भी आसान नहीं था. कार्तिक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें सुधार की जरूरत है. ईमानदारी से कहूं तो आज हम लय में नहीं थे. मैं इसका बहुत अधिक विश्लेषण नहीं करना चाहता हूं. खिलाड़ी जानते हैं कि वे कहां बेहतर कर सकते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हमारे दो खिलाड़ियों (पैट) कमिंस और (इयोन) मॉर्गन ने आज (बुधवार) ही अपना पृथकवास पूरा किया था. यहां की गर्मी में खेलना और परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना आसान नहीं है.’