scorecardresearch
 

IPL स्पॉट फिक्सिंग: चंदीला समेत 2 आरोपियों को जमानत

दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अजीत चंदीला सहित दो अन्य आरोपियों को जमानत दे दी.

Advertisement
X
अजीत चंदीला
अजीत चंदीला

दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अजीत चंदीला सहित दो अन्य आरोपियों को जमानत दे दी.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने चंदीला के अलावा पूर्व रणजी खिलाड़ी बाबूराव यादव और सट्टेबाज दीपक कुमार की जमानत याचिका भी स्वीकार कर ली. चंदीला पर मकोका के अंतर्गत आरोपी बनाया गया था.

दिल्ली पुलिस ने फोन पर हुई बातचीत और आईपीएल के वीडियो फुटेज के आधार पर राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों एस. श्रीसंत, अंकित चव्हाण तथा अजीत चंदीला को मुंबई के एक होटल से 16 मई को गिरफ्तार किया था.

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार 28 आरोपियों के खिलाफ मकोका के अंतर्गत मामला दर्ज किया था. दिल्ली पुलिस का यह भी आरोप था कि वे भगोड़े अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहीम और छोटा शकील के इशारे पर काम करते थे.

श्रीसंत और अंकित चव्हाण सहित मामले में अन्य 21 आरोपियों को न्यायालय पहले ही जमानत दे चुकी है.

Advertisement
Advertisement