scorecardresearch
 

फिक्सिंग के लिए शेन वॉटसन पर थी सट्टेबाजों की नजर!

सट्टेबाजों ने इस साल फरवरी में स्पॉट फिक्सिंग के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के एक बड़े क्रिकेटर तक पहुंचने की कोशिश की थी. दिल्‍ली पुलिस के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने ये खुलासा किया है.

Advertisement
X
shane watson
shane watson

सट्टेबाजों ने इस साल फरवरी में स्पॉट फिक्सिंग के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के एक बड़े क्रिकेटर तक पहुंचने की कोशिश की थी. दिल्‍ली पुलिस के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने ये खुलासा किया है.

Advertisement

उन्‍होंने कहा, 'आईपीएल-5 से पहले सट्टेबाजों की एक सीनियर ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर से संपर्क साधने की योजना थी लेकिन बाद में जब अजित चंदीला ने कहा कि वह एक ‘बड़ा खिलाड़ी’ है और उस तक पहुंचना मुश्किल होगा तब इस योजना को छोड़ दिया गया.

गौरतलब है कि राजस्‍थान रॉयल्‍स टीम में ऑस्‍ट्रेलिया के पांच क्रिकेटर शामिल हैं और उनमें सबसे सीनियर क्रिकेटर शेट वॉटसन ही हैं.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ‘राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अजित चंदीला, सट्टेबाज जितेन्द्र और मानन की योजना इस साल फरवरी में स्पॉट फिक्सिंग के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर तक पहुंचने की थी.’ राजस्थान रॉयल्स टीम के सदस्य हरमीत सिंह ने अपने बयान में यह सूचना दी. यह बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष सीपीसी की धारा 164 के तहत दर्ज कराया गया.

हरमीत सिंह से चंडीला ने स्पॉट फिक्सिंग के लिए संपर्क साधा था लेकिन कोई करार नहीं हो सका क्योंकि उसने कहा कि वह बहुत नया है और इस बारे में संदेह है कि वह सट्टेबाजों के अनुरूप काम कर पाने में सक्षम होगा या नहीं.

Advertisement
Advertisement